कुल पेज दृश्य

19 दिसंबर 2009

ब्राजील की हल्की सप्लाई से चीनी नई ऊंचाई की दिशा में

लंदन। दुनियाभर में चीनी के भावों में तेजी का रुख जारी है। लंदन में चीनी के वायदा भाव शुक्रवार को रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गए। वहीं, न्यूयॉर्क के आईसीई में रॉ शुगर के भाव भी 28 साल की रिकार्ड ऊंचाई पर रहे। लगातार हो रही बारिश के कारण चीनी के सबसे बड़े उत्पादक और निर्यातक देश ब्राजील से सप्लाई प्रभावित हो रही है जो भाव में तेजी का प्रमुख कारण है। कारोबारियों का कहना है कि चीनी में बढ़त काफी तेज है और इस वर्ष इसके भाव दोगुने से भी ज्यादा हो चुके हैं, ऐसे में आगे मांग घट सकती है। लिफ्फे में चीनी मार्च वायदा 15 डॉलर या 2।3 फीसदी बढ़कर 678 डॉलर प्रति टन रही। कंसल्टेंसी शुगर के लिमिटेड के पीयर्स बेग ने कहा कि चीनी के भावों में इतनी भारी तेजी हाजिर में मांग को घटा सकती है। चीनी का अगला पड़ाव 700 डॉलर प्रति टन हो सकता है। आने वाले महीनों में ब्राजील के प्रमुख क्षेत्रों से चीनी की आवक घट सकती है क्योंकि भारी बारिश के कारण वहां पर गन्ने की कटाई प्रभावित हो रही है। वहीं, आईसीई में रॉ शुगर के मार्च वायदा भाव भी रिकॉर्ड तेजी के साथ 26.94 सेंट्स पर पहुंच गए। विश्व बाजार में पहले से ही तेजी को भारत की संभावित मांग से बल मिल रहा है। भारत में इस साल भी उत्पादन मांग के मुकाबले काफी कम रहने की संभावना से अगले महीनों में भी नए आयात सौदे हो सकते हैं। (रॉयटर्स) (बिज़नस भास्कर)

कोई टिप्पणी नहीं: