कुल पेज दृश्य

14 जनवरी 2010

2009 में सोने का आयात 24 फीसद घटा

मुंबई। देश में सोने का आयात 2009 में करीब 24 प्रतिशत घटकर 343 टन रह गया है। 2008 में सोने का आयात 449 टन रहा था।बांबे बुलियन एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेश हुंडिया ने बताया कि देश ने 2009 में 343 टन सोने का आयात किया, जबकि 2008 में यह 449 टन रहा था। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ वर्षों के दौरान भारत सोने का सबसे बड़ा आयातक रहा है। लेकिन 2009 में ऊंची कीमतों की वजह से भारत का आयात प्रभावित हुआ है। (२४.दुनिया.कॉम)

कोई टिप्पणी नहीं: