कुल पेज दृश्य

25 जनवरी 2010

देश के ज्यादातर शहरों में चीनी और महंगी

सरकार की तमाम कोशिशों के बावजूद चीनी के दाम देश के कई शहरों में बढ़े ही हैं। बढ़ती कीमतों को रोकने के लिए केंद्र की ओर से कई कदमों की घोषणा के 10 दिन के बाद ही देश में चीनी के दाम फुटकर में घटने के बजाय 10 रुपये प्रति किलो तक बढ़ गए हैं। उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली और भुवनेश्वर को छोड़कर सभी जगह कीमतों में इतनी बढ़ोतरी रही है। 13 जनवरी को केंद्र सरकार की ओर से चीनी कीमतों पर लगाम के लिए कदमों की घोषणा के बाद हालांकि दिल्ली और मुंबई में चीनी के थोक भावों में कमी आई है। 13 जनवरी को अपनी घोषणा में खाद्य एवं कृषि मंत्री शरद पवार ने कहा था कि नए उपायों का असर चीनी की खुदरा कीमतों पर 10-15 दिन में दिखने लगेगा। मांग में बढ़ोतरी और कम सप्लाई को देखते हुए सरकार ने घरेलू आपूर्ति बढ़ाने के लिए देश में कहीं भी आयातित रॉ शुगर की प्रोसेसिंग की इजाजत दी है। इसके अलावा चीनी के शुल्क मुक्त आयात की समय सीमा भी मार्च से बढ़ाकर दिसंबर 2010 तक सरकार कर चुकी है। आंकड़ों के मुताबिक इन सब कदमों का असर चीनी की थोक कीमतों पर पड़ा और दिल्ली में चीनी 3।50 रुपये घटकर 41 रुपये किलो और मुंबई में 40 रुपये किलो हो गई। दिल्ली और भुवनेश्वर को छोड़कर अन्य सभी स्थानों पर पिछले 9 दिन में चीनी की खुदरा कीमतों में 10 रुपये प्रति किलो तक की बढ़ोतरी हो चुकी है। उम्मीद के मुताबिक कीमतों में कमी नहीं आई है। दिल्ली में खुदरा में चीनी 2-3 रुपये घटकर 44 रुपये प्रति किलो रही। रिपोर्ट के मुताबिक इस दौरान कोलकाता और चेन्नई में चीनी की खुदरा कीमतें 7-8 रुपये बढ़ी हैं। अहमदाबाद में 4 और बंगलुरू में पिछले 10 दिन में चीनी 2 रुपये महंगी हो चुकी है। (बिज़नस भास्कर)

कोई टिप्पणी नहीं: