कुल पेज दृश्य

29 जनवरी 2010

RBI की मौद्रिक नीति समीक्षा की मुख्य बातें

आरबीआई द्वारा आज जारी मौदिक नीति की तीसरी तिमाही समीक्षा की मुख्य बातें इस प्रकार रहीं : - आरबीआई ने नकदी आरक्षी अनुपात पौने फीसद ( 0 . 75 फीसद ) बढ़ाकर 5 । 75 फीसद किया। रेपो, रिवर्स रेपो की दरें क्रमश: 4 . 75 फीसद और 3 . 25 फीसद रही। -नकदी आरक्षी अनुपात में की गई बढ़ोतरी दो चरणों में लागू होगी। इस बढ़ोतरी के जरिए बैंकों की 36, 000 करोड़ रुपए की नकदी रिवर्ज बैंक के हाथ में चली जाएगी। -बैंक दरें छह फीसद पर अपरिवर्तित रहीं। -वित्त वर्ष 2010 के लिए सकल घरेलू उत्पादन का अनुमान छह से बढ़ाकर 7.5 फीसद किया। -मुद्रास्फीति के मार्च तक 8.5 फीसद तक चढने का अनुमान। -मुद्रास्फीति को निकट भविष्य में 4-4.5 फीसद और मध्यम अवधि में तीन फीसद रखने का लक्ष्य। -कापोर्रेट और सेवा क्षेत्र में बढ़ोतरी, कारोबारी हालात में बेहतरी की उम्मीद, घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बाजारों में वित्तीय स्थिति में सुधार से घरेलू मांग को समर्थन मिलेगा। -आर्थिक सुधार अभी भी असंतुलित है। (ई टी हिन्दी)

कोई टिप्पणी नहीं: