कुल पेज दृश्य

26 फ़रवरी 2010

कृषि कार्यों के लिए 13,805.82 करोड़ रुपये का प्रावधान

सरकार ने वित्त वर्ष 2010-11 के लिए कृषि संबंधी कार्यों हेतु 13,805.82 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है. लोकसभा में 2010-11 का बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री प्रणव मुखर्जी ने कहा कि इसमें से 6,722 करोड़ रुपये का फंड राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के लिए रखा गया है.
इसके अलावा वर्षा पोषित क्षेत्र विकास कार्यक्रम के लिए 10 करोड़ रुपये, पौध संरक्षण के लिए 58।78 करोड़ रुपये, खाद एवं उर्वरक के लिए 40 करोड़ रुपये, फसल बीमा के लिए 1,050 करोड़ रुपये तथा लघु सिंचाई के लिए 1,000 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है. (आज तक)

कोई टिप्पणी नहीं: