कुल पेज दृश्य

27 फ़रवरी 2010

सीमा शुल्क बढ़ते ही सोने-चांदी के दाम चढ़े

बजट में सोना, चांदी और प्लैटिनम पर सीमा शुल्क में बढ़ोतरी की घोषणा के साथ ही कीमती धातुओं के दाम बाजार में चढ़ गए। वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी ने लोकसभा में वित्त वर्ष 2010-11 का बजट पेश करते हुए सोने और प्लैटिनम पर सीमा शुल्क 200 रुपये से बढ़ाकर 300 रुपये प्रति दस ग्राम कर दिया। इसी तरह से चांदी पर भी सीमा शुल्क की दर को 1,000 रुपये से बढ़ाकर 1,500 रुपये प्रति किलो किया गया है। इससे सोना 100 रुपये प्रति दस ग्राम और चांदी 500 रुपये प्रति किलो महंगी हो गई।दिल्ली के सराफा बाजार में सोने की कीमतों में 100 रुपये प्रति दस ग्राम और चांदी की कीमतों में 500 रुपये प्रति किलो की तेजी दर्ज की गई। शुक्रवार को सोने का भाव बढ़कर 17,010 रुपये प्रति दस ग्राम हो गए। इस दौरान चांदी की कीमत बढ़कर 25,800 रुपये प्रति किलो हो गई। मुंबई बुलियन एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरश हुंडिया ने बताया कि सीमा शुल्क में बढ़ोतरी करने का असर सोने और चांदी के आयात पर पड़ेगा। घरलू बाजार में दाम ऊंचे होने के कारण वर्ष 2009 में सोने के आयात में 32 फीसदी की भारी कमी आई थी जबकि चांदी का आयात भी काफी कम हुआ था। चालू वर्ष में भी सोने और चांदी का आयात कम होने की संभावना है। बजट आने के बाद मुंबई बाजार में भी शुक्रवार को सोने और चांदी की कीमतों में बढ़ोतरी दर्ज की गई। मुंबई में सोने के दाम बढ़कर 16,790 रुपये प्रति दस ग्राम हो गए जबकि चांदी का भाव बढ़कर 26,100 रुपये प्रति किलो हो गया। दिल्ली बुलियन वैलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष वी. के. गोयल ने बताया कि बजट में कीमती धातुओं पर शीमा शुल्क में हल्की बढ़ोतरी की गई है। इसका घरलू बाजार में सोना, प्लेटिनम और चांदी की कीमतों में आंशिक प्रभाव पड़ेगा। घरलू बाजार में शुक्रवार को सोने और चांदी की कीमतों में तेजी का प्रमुख कारण विदेशी बाजार में भाव बढ़ना है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का भाव 1108 डॉलर प्रति औंस पर खुला तथा तीन डॉलर की तेजी आकर 1111 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार करते देखा गया। इस दौरान अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी 16.14 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार करते नजर आई। (बिज़नस भास्कर)

कोई टिप्पणी नहीं: