कुल पेज दृश्य

17 फ़रवरी 2010

डॉलर गिरने से सोना विदेशी और घरेलू बाजार में चमका

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने और चांदी की कीमतों में आई तेजी से दिल्ली सराफा बाजार में सोने की कीमतों में 275 रुपये प्रति दस ग्राम और चांदी की कीमतों में 350 रुपये प्रति किलो की तेजी दर्ज की गई। घरेलू बाजार में सोने का भाव बढ़कर 16,980 रुपये प्रति दस ग्राम हो गया जबकि चांदी का भाव बढ़कर 25,000 रुपये प्रति किलो हो गया। घरेलू बाजार में खरीददार सोने और चांदी के दाम नीचे आने का इंतजार कर रहे हैं इसलिए ग्राहकी काफी कमजोर बनी हुई है। ऑल इंडिया सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष शील चंद जैन ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में मंगलवार को सोने का भाव 1107 डॉलर प्रति औंस पर खुला तथा निवेशकों की खरीद बढ़ने से पांच डॉलर की तेजी आकर 1112 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार करते देखा गया। 15 फरवरी को विदेशी बाजार में सोना 1099 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुआ था। 18 जनवरी को विदेशी बाजार में सोने का भाव बढ़कर 1135 डॉलर प्रति औंस हो गया था लेकिन उसके बाद से निवेशकों की मुनाफावसूली आने से पांच फरवरी को भाव घटकर 1059 डॉलर प्रति औंस रह गए थे। चांदी की कीमतों में मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय बाजार में भारी उठापटक देखी गई। चांदी का भाव विदेशी बाजार में 15.70 डॉलर प्रति औंस पर खुला तथा निवेशकों की खरीद बढ़ने से भाव बढ़कर 15.82 डॉलर प्रति औंस हो गए थे। लेकिन ऊंचे दाम पर निवेशकों की मुनाफावसूली आने से भाव घटकर 15.74 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार करते देखा गया। मालूम हो कि 15 फरवरी को अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी का भाव 15.52 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुआ था।बात पते कीविदेश में निवेशकों की खरीद बढ़ने से सोने में तेजी का रुख बना और 1100 डॉलर का स्तर पार कर गया। 15 फरवरी को सोना 1099 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुआ था। (बिज़नस भास्कर)

कोई टिप्पणी नहीं: