कुल पेज दृश्य

27 फ़रवरी 2010

पुणे के निकट बनेगा मेगा फूड पार्क

पुणे: चोरडिया फूड प्रोडक्ट्स लिमिटेड (सीएफपीएल) पुणे से 55 किलोमीटर दूर शिरवाल में 300 करोड़ रुपए की लागत से एक विशाल फूड पार्क बनाने जा रही है। यह कंपनी के पहले फूड पार्क के नजदीक 100 एकड़ में फैला होगा। प्रत्येक राज्य में केवल एक मेगा फूड पार्क बनाने की अनुमति है। अचार और केचप बनाने वाली सीएफपीएल को इस बड़ी परियोजना के लिए इस सप्ताह की शुरुआत में केन्द्र सरकार के खाद्य प्रसंस्करण मंत्रालय से सैद्धांतिक अनुमति मिल गई है। इसके तहत उसे केन्द्र सरकार से 50 करोड़ रुपए का अनुदान भी मिलेगा। कंपनी इस समय एक विस्तृत प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार कर रही है जिसे फरवरी में जमा किया जाएगा। सीएफपीएल के प्रबंध निदेशक, प्रदीप चोरडिया ने बताया कि वह इस परियोजना में निवेशकों के रूप में बड़े कारोबारी घरानों और खाद्य प्रसंस्करण उद्योग की कंपनियों को शामिल करने की योजना बना रहे हैं। उन्होंने बताया, 'हम एक स्पेशल पर्पज व्हीकल बनाएंगे, जिसमें हमारी 49 फीसदी हिस्सेदारी होगी। बाकी की हिस्सेदारी अन्य प्रमोटरों और निवेशकों के पास होगी। सरकार ने आईएलएंडएफएस को सलाहकार नियुक्त करने के साथ ही उसे एसपीवी के बोर्ड में भी जगह दी है। हम अन्य कंपनियों से बातचीत कर रहे हैं। अभी तक किसी एमओयू पर हस्ताक्षर नहीं हुए हैं, इसलिए मैं उनके नाम नहीं बता सकता।' उन्होंने बताया कि कंपनी ने पहले अपने मौजूदा फूड पार्क का विस्तार करने के बारे में सोचा था लेकिन नीति में यह स्पष्ट है कि मेगा फूड पार्क नए एसपीवी के जरिए ही बनाया जा सकता है। मेगा फूड पार्क नीति के तहत संग्रह केन्द्रों को खेतों या समूह स्तर पर ही बनाना होता है। सीएफपीएल के मौजूदा एग्री फूड पार्क ने पहले ही यह दिखाया है कि कोल्ड स्टोर और प्री-प्रोसेसिंग जैसी सुविधाओं का इस्तेमाल एक वर्ष में लगभग नौ महीने होता है। इन सुविधाओं का इस्तेमाल करने वालों में आईटीसी, कैपिटल फूड्स और कुछ अन्य कंपनियां शामिल हैं। ये कंपनियां निर्यात किए जाने वाले स्ट्रॉबेरी और स्वीट कॉर्न जैसे उत्पादों के लिए इनका इस्तेमाल करती हैं। चोरडिया ने बताया, 'मेगा फूड पार्क में तैयार उत्पादों को अधिक जगह दी जाएगी। सरकार की नीति के अनुसार मंजूरी मिलने से दो वर्ष के अंदर सभी सुविधाओं को तैयार करना जरूरी है।' नीति में सुविधाओं के लिए 100 करोड़ रुपए का न्यूनतम निवेश आवश्यक बनाया गया है। चोरडिया को इस बात का पूरा विश्वास है उनके फूड पार्क में निवेश अधिक होने की वजह से टर्नओवर लगभग 1,000 करोड़ रुपए का होगा। (बीएस हिंदी)

कोई टिप्पणी नहीं: