कुल पेज दृश्य

27 फ़रवरी 2010

उत्पाद शुल्क बढ़ने से बेसमेटल्स हुए महंगे

केंद्रीय आम बजट में उत्पाद शुल्क बढ़ने से शुक्रवार को बेसमेटल की कीमतों में तेजी का रुख रहा। कारोबारियोंे के मुताबिक सरकार के इस कदम से इनकी कीमतों में और तेजी आ सकती है। जिसका बेसमेटल जैसे कॉपर, अल्यूमीनियम, निकिल, जिंक के उत्पादों की कीमतों में भी तेजी आ सकती है। घरलू बाजार में शुक्रवार को घरलू बाजार में कॉपर के दाम चार रुपये बढ़कर 338 रुपये, अल्यूमीनियम के दाम तीन रुपये बढ़कर 108 रुपये, लेड के दाम तीन रुपये बढ़कर 102 रुपये प्रति किलो हो गए। मेटल कारोबारी सुरशचंद गुप्ता ने त्नबिजनेस भास्करत्न को बताया कि केंद्रीय बजट में उत्पाद शुल्क 8 फीसदी से बढ़ाकर 10 फीसदी करने की वजह से बेसमेटल और महंगे हो जाएंगे। बजट के दिन ही इनके मूल्यों में दो से चार रुपये प्रति किलो की बढ़ोतरी हुई है। उनका कहना है कि लोग महंगाई से पहले से ही परशान थे। ऐसे में उत्पाद शुल्क में बढ़ोतरी से महंगाई और बढ़ने का रास्ता खुल गया है।आने वाले दिनों में इनकी कीमतों में और तेजी आ सकती है। मेटल कारोबारी हरिओम साहू का कहना है कि वैसे तो देश में मेटल के दाम लंदन मेटल एक्सचेंज (एलएमई) पर निर्भर करते हैं, लेकि न उत्पाद शुल्क बढ़ने से मेटल निर्माता कंपनियों की लागत बढ़ेगी। जिससे बाजार में इनकी कीमतों में इजाफा होगा। आने वाले समय में उत्पाद शुल्क में बढ़ोतरी की वजह से बेसमेटल के दाम दो से तीन फीसदी और बढ़ सकते हैं। कारोबारियों का कहना है आर्थिक हालात सुधरने से बेसमेटल की मांग बढ़ रही है। आगे भी हालात सुधरने की उम्मीद है। ऐसे में बेसमेटल के उत्पादों की कीमतों पर भी इसका असर पड़ सकता है। इनका उपयोग रियल एस्टेट, ऑटो उद्योग और इलैक्ट्रिॉनिक उपकरणों में प्रमुखता से होता है। बजट के बार कारोबारियों का कहना है कि इस बजट में कारोबारियों के लिए कुछ खास नहीं है। गुप्ता कहना है कि पेट्रोल और डीजल के महंगा होने से रोजमर्रा की वस्तुओं के दाम और बढ़ेंगे। सरकार को बजट में ऐसे कदम उठाने चाहिए थे, जिससे महंगाई में कमी आती है। सरकार ने इसके उलट महंगाई को बढ़ावा देने वाला बजट पेश किया है।प्रभावकॉपर, अल्यूमीनियम, निकिल, जिंक के उत्पादों की कीमतों में भी तेजी आ सकती है। घरलू बाजार में कॉपर के दाम भ् रु. बढ़कर 338 रुपये, अल्यूमीनियम के दाम ब् रुपये बढ़कर 108 रुपये, लेड के दाम ख्02 रुपये प्रति किलो हो गए। (बिज़नस भास्कर)

कोई टिप्पणी नहीं: