कुल पेज दृश्य

19 फ़रवरी 2010

आईएमएफ की बिक्री से उबर गए सोने के दाम

अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) द्वारा 191.3 टन सोना बेचने के फैसले के बाद विश्व बाजार में पहले सोना गिर गया लेकिन बाद में बाजार इससे उबर गया और सोने के दाम फिर बढ़ने लगे। उधर घरेलू बाजार में सोने के दाम 160 रुपये गिरकर 16,800 रुपये प्रति दस ग्राम रह गए। दिल्ली सराफा बाजार में चांदी में भारी गिरावट दर्ज की गई। इसके दाम 500 रुपये घटकर 25,000 रुपये प्रति किलो रह गए। आईएमएफ द्वारा सोना बिक्री की खबर आने के बाद लंदन के हाजिर बाजार में सोना गिरकर 1097.80 डॉलर प्रति औंस रह गया लेकिन बाद में दाम बढ़कर 1105.80 डॉलर प्रति औंस हो गया। बुधवार को न्यूयॉर्क में सोने के दाम 11.26.85 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया था। पिछले एक माह का यह उच्चतम स्तर मूल्य स्तर था। आईएमएफ कुल 403.3 टन सोने की बिक्री शुरू करगी। बाजार के रुख पर आरबीएस ग्लोबल बैंकिंग एंड मार्केट्स के विश्लेषक डेनियन मेजर ने कहा कि आईएमएफ की बिक्री से बाजार पर ज्यादा दबाव नहीं बनना चाहिए। 191 टन सोना बहुत बड़ी मात्रा नहीं है। ऑल इंडिया सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष शील चंद जैन ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में गुरुवार को चांदी का दाम 15.80 डॉलर प्रति औंस के भाव पर खुले तथा निवेशकों की मुनाफावसूली से घटकर 15.70 डॉलर प्रति औंस से भी नीचे आ गए। लेकिन नीचे भाव पर हल्की मांग निकलने से चांदी 15.82 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार करती देखी गई। 16 फरवरी को अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी का दाम 16.11 डॉलर प्रति औंस था। (बिज़नस भास्कर)

कोई टिप्पणी नहीं: