कुल पेज दृश्य

18 फ़रवरी 2010

IMF जल्दी शुरू करेगा खुले बाजार में सोने की बिक्री

वॉशिंगटन: अंतरराष्ट्रीय मुदा कोष (आईएमएफ) जल्दी ही स्वर्ण बिक्री कार्यक्रम के तहत खुले बाजार में सोने की बिक्री करेगा। कर्ज देने के लिये और कोष जुटाने के मकसद से इस कार्यक्रम को पिछले वर्ष शुरू किया गया था। अल्पविकसित देशों को गरीबी उन्मूलन के लिये धन उपलब्ध कराने के उद्देश्य से कोष जुटाने हेतु पिछले वर्ष सितंबर माह में आईएमएफ ने 403.3 टन सोने की बिक्री का फैसला किया था। इस चरण में 191.3 टन सोने की बिक्री की जानी है। अबतक कोष ने 212 टन सोने की बिक्री की है। यह बिक्री केंद्रीय बैंकों तक सीमित रही है। भारतीय रिजर्व बैंक ने पिछले वर्ष 200 टन सोना खरीदा था। अन्य खरीदारों में श्रीलंका और मारीशस शामिल हैं। मुद्रा कोष ने कहा है कि बाजार में सोने की बिक्री चरणबद्ध तरीके से की जाएगी ताकि स्वर्ण बाजार में किसी प्रकार की समस्या नहीं हो। हालांकि, आईएमएफ ने यह भी कहा कि बाजार में सोने की खुली बिक्री से सीधे खरीद की इच्छा रखने वाले केंद्रीय बैंकों पर असर नहीं होगा। आईएमएफ सर्वे मैगजीन को दिये साक्षात्कार में मुद्रा कोष के वित्त निदेशक एंड्रयू ट्वीडी ने कहा कि हम खुले बाजार में सोने की बिक्री करने की ओर बढ़ रहे हैं। यदि केंद्रीय बैंक या अन्य सरकारी संस्थान आईएमएफ से प्रत्यक्ष रूप से स्वर्ण खरीदने की इच्छा रखते हैं तो उन्हें उपलब्धता के आधार पर सोने की बिक्री की जाएगी। (ई टी हिन्दी)

कोई टिप्पणी नहीं: