कुल पेज दृश्य

15 मार्च 2010

निर्यात मांग बढ़ने से मेंथा तेल में तेजी की संभावना

अमेरिका और यूरोप के आयातकों की मांग बढ़ने से पिछले दस दिनों में मेंथा तेल की कीमतों में 3.1 फीसदी की तेजी आई है। उत्पादक मंडियों में मेंथा तेल का 25 से 30 फीसदी ही स्टॉक बचा हुआ है जबकि नई फसल आने में अभी तीन माह का समय शेष है। उधर, वायदा बाजार में भी निवेशकों की खरीद से चालू महीने में इसके दाम करीब छह फीसदी बढ़ चुके हैं। आगामी दिनों में बिकवाली कम आने से मेंथा तेल की कीमतों में और भी तीन-चार फीसदी की तेजी आने की संभावना है। एसेंशियल एसोसिएशन ऑफ इंडिया के पूर्व अध्यक्ष जुगल किशोर ने बिजनेस भास्कर को बताया कि अमेरिका और यूरोप के आयातकों की मांग से घरलू बाजार में मेंथा तेल और क्रिस्टल बोल्ड की कीमतों में तेजी आई है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रिस्टल बोल्ड का दाम बढ़कर 15 से 15.50 डॉलर प्रति किलो (सीएंडएफ) हो गया है। हालांकि चालू वित्त वर्ष के पहले नौ महीनों निर्यात 19 फीसद कम रहा है लेकिन अप्रैल-मई में भारत से निर्यात मांग बढ़ने की संभावना है। जिससे कीमतें और भी बढ़ सकती हैं। भारतीय मसाला बोर्ड के अनुसार चालू वित्त वर्ष के अप्रैल से दिसंबर के दौरान मेंथा उत्पादों का निर्यात घटकर 12,875 टन का ही हुआ है जबकि पिछले साल की समान अवधि में 15,950 टन का निर्यात हुआ था। मालूम हो कि मसाला बोर्ड ने वर्ष 2009-10 में निर्यात का लक्ष्य 22,000 टन का रखा है। प्रमुख निर्यातक योगेश दूबे ने बताया कि इस समय मेंथा उत्पादों का बकाया स्टॉक 25-30 फीसदी ही बचा हुआ है। जबकि नई फसल की आवक जून-जुलाई में शुरू होगी। ज्यादातर माल बड़े स्टॉकिस्टों के पास है इसीलिए बिकवाली भी कम आ रही है। ऐसे मंे तेजी का बल मिल रहा है। चालू सीजन में देश में मेंथा तेल का कुल उत्पादन 30 हजार टन का हुआ था। चालू सीजन में भी बुवाई अच्छी हुई तथा नई फसल तक मौसम अनुकूल रहा तो पैदावार बढ़ने की उम्मीद है। संभल स्थित मैसर्स ग्लोरियस केमिकल के डायरक्टर अनुराग रस्तोगी ने बताया कि निर्यातकों की मांग बढ़ने से मेंथा तेल की कीमतों में 20 रुपये की तेजी आकर भाव 640 रुपये प्रति किलो हो गए। क्रिस्टल बोल्ड के दाम भी बढ़कर 705 रुपये प्रति किलो हो गए। उत्पादक मंडियों में दैनिक आवक घटकर 100-150 ड्रमों (एक ड्रम-170 किलो) की रह गई है। उन्होंने बताया कि आगामी महीनों में मेंथा तेल की तेजी-मंदी मौसम पर भी निर्भर करगी। निवेशकों की खरीद बढ़ने से मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर अप्रैल महीने के वायदा अनुबंध में चालू महीने में करीब छह फीसदी की तेजी आ चुकी है। दो मार्च को अप्रैल महीने के वायदा अनुबंध में मेंथा तेला का दाम 578 रुपये प्रति किलो था। जबकि शानिवार को इसका भाव बढ़कर 613 रुपये प्रति किलो हो गया।बात पते कीउत्पादक मंडियों में मेंथा तेल का 25 से 30 फीसदी ही स्टॉक बचा हुआ है जबकि नई फसल आने में अभी तीन माह का समय है, ऐसे में कीमतों मंे तेजी का रुख रहेगा। (बिज़नस भास्कर....आर अस राणा)

कोई टिप्पणी नहीं: