कुल पेज दृश्य

17 मार्च 2010

आलू और प्याज के खुदरा भाव दोगुने

आलू और प्याज के थोक मूल्यों में कमी के बावजूद ग्राहकों को इसका फायदा नहीं मिल पा रहा है। दिल्ली, इंदौर, जयपुर और लुधियाना में ग्राहकों को थोक के मुकाबले इनके दोगुने तक दाम चुकाने पड़ रहे हैं। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आलू का थोक भाव 300-440 रुपये, इंदौर में 600-650 रुपये, जयपुर में 500-600 रुपये और लुधियाना में 400 रुपये प्रति क्विंटल है। वहीं, दूसरी ओर दिल्ली, इंदौर और जयपुर में इसके खुदरा भाव 10 रुपये प्रति किलो हैं। लुधियाना में यह छह रुपये किलो है। इसी तरह दिल्ली में प्याज के थोक भाव 800-1000 रुपये, इंदौर में 700 रुपये, जयपुर और लुधियाना में 900 रुपये प्रति क्विंटल हैं। लेकिन खुदरा में इसके दाम दिल्ली में 20 रुपये, इंदौर में 15 रुपये, जयपुर में 18 रुपये और लुधियाना में 15 रुपये प्रति किलो है। पीएम ऑनियन कंपनी के मालिक पी।एम. शर्मा ने बिजनेस भास्कर को बताया कि पिछले एक माह के दौरान प्याज की कीमतो ंमें 500 रुपये प्रति क्विंटल से भी अधिक गिरावट आ चुकी है। इसकी वजह मंडी में प्याज की भारी सप्लाई होना है। इन दिनों मंडी में गुजरात, महाराष्ट्र लाइन से 400 ट्रक प्याज की सप्लाई हो रही है। उधर, आलू की भी सप्लाई अधिक होने के कारण मूल्यों में काफी गिरावट आ चुकी है। आलू कारोबारी वीरेंद्र कुमार का कहना है कि मंडी में इन दिनों 200 ट्रक से अधिक आलू की सप्लाई हो रही है।इस वजह से आलू के मूल्यों में कमी आई है। आलू के दाम पिछले साल के मुकाबले कम है। पिछले साल इन दिनों कोल्ड स्टोर में आलू जाने की वजह से इसकी कीमतों में बढ़ोतरी हुई थी, लेकिन इस बार उत्पादन अधिक होने से ऐसा नहीं हो रहा है। राष्ट्रीय बागवानी अनुसंधान एवं विकास फाउंडेशन के अनुसार देश में वर्ष 2009-10 के दौरान 327 लाख आलू का उत्पादन होने का अनुमान है। वर्ष 2008-09 में यह आंकड़ा 314 लाख टन ही था। दरअसल पिछले साल बिहार और पश्चिम बंगाल में पैदावार घटने से इसके मूल्यों में तेजी आई थी, जबकि इस बार इन राज्यों सहित अन्य उत्पादक इलाकों में पैदावार बढ़ी है। (बिज़नस भास्कर)

कोई टिप्पणी नहीं: