कुल पेज दृश्य

18 मार्च 2010

क्रूड उत्पादन में बदलाव नहीं करगा ओपेक

मौजूदा मूल्य स्तर से संतुष्ट ओपेक के सदस्य देशों ने मौजूदा उत्पादन लक्ष्य में कोई बदलाव न करने पर सहमति जताई है। उधर विश्व बाजार में क्रूड ऑयल के दाम 82 डॉलर प्रति बैरल के ऊपर निकल गए। अमेरिका में क्रूड ऑयल का स्टॉक उम्मीद से कम बढ़ने से तेजी को बल मिला।ओपेक की यहां बैठक में भाग लेने वाले एक प्रतिनिधि ने बताया कि चालू वर्ष के अगले महीनों में क्रूड की मांग सुधरने की संभावना है। इससे अतिरिक्त उत्पादन की खपत आसानी से हो जाएगी। क्रूड के उत्पादन में कमी किए जाने की कोई जरूरत नहीं है। हालांकि चीन में कर्ज पर सख्ती की संभावना से आर्थिक सुधार की रफ्तार धीमी रह सकती है। प्रतिनिधि ने कहा कि सदस्यों को उत्पादन पिछले स्तर पर ही रखने की सलाह दी जा सकती है। ओपेक ने दिसंबर 2008 में 248।4 लाख बैरल प्रति दिन उत्पादन का कोटा तय किया था।बैठक से ठीक पहले सऊदी अरब के तेल मंत्री अली अल-नायमी ने कहा कि इस समय मूल्य खूबसूरत है, मांग अच्छी और सप्लाई नियमित है। इससे हम खुश हैं। इस समय क्रूड के दाम 82 डॉलर प्रति बैरल के ऊपर हैं, जबकि उत्पादक देश ओपेक के निर्धारित कोटे से ज्यादा क्रूड का उत्पादन कर रहे हैं। दूनिया के सबसे बड़ा उत्पादक सऊदी अरब रोजाना 81 लाख बैरल तेल का उत्पादन कर रहा है, जो उसके प्रतिद्वंद्वी ईरान के उत्पादन के मुकाबले दोगुने से भी ज्यादा है। पिछले साल वैश्विक अर्थव्यवस्था में सुधार और बढ़ते मूल्यों को देखते हुए ज्यादा से ज्यादा धन कमाने के इच्छुक ओपेक के सदस्य उत्पादक देश ज्यादा तेल उत्पादन के लिए प्रोत्साहित हुए।इन देशों ने 42 लाख बैरल दैनिक उत्पादन कटौती का वायदा किया था लेकिन वास्तव में उन्होंने 53 फीसदी की उत्पादन कटौती की। दूसरी ओर न्यूयॉर्क मर्केटाइल एक्सचेंज की इलैक्ट्रानिक ट्रेडिंग (सिंगापुर सेशन) के दौरान क्रूड ऑयल अप्रैल वायदा 38 सेंट बढ़कर 82.08 डॉलर प्रति बैरल हो गया। गत दिवस 1.9 डॉलर चढ़कर क्रूड ऑयल 81.70 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर पहुंच गया था। अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरें निचले स्तर पर रखने के बयान के बाद तेजी को बल मिला। अमेरिकन पेट्रोलियम इंस्टीट्यूट के अनुसार क्रूड का स्टॉक पिछले सप्ताह चार लाख बैरल बढ़ा जबकि विश्लेषकों को स्टॉक 19 लाख टन बढ़ने की उम्मीद थी। (बिज़नस भास्कर)

कोई टिप्पणी नहीं: