कुल पेज दृश्य

23 अप्रैल 2010

विदेशी सुस्ती के बाद भी चांदी के दाम बढ़े

नई दिल्ली विदेशी बाजार में चांदी की कीमतों में गिरावट के बावजूद दिल्ली सराफा बाजार में 210 रुपये प्रति किलो की तेजी दर्ज की गई। गुरुवार को चांदी के दाम बढ़कर 27,910 रुपये प्रति किलो हो गए। इस दौरान विदेशी बाजार में दाम घटने से सोने की कीमतों में 40 रुपये की गिरावट आकर भाव 16,840 रुपये प्रति दस ग्राम रह गए। विदेशी बाजार में चांदी के दाम 18।05 डॉलर प्रति औंस पर खुले तथा खरीद बढ़ने से भाव बढ़कर 18.15 डॉलर प्रति औंस हो गए थे। लेकिन ऊंचे भावों में निवेशकों की बिकवाली का दबाव बनने से दाम घटकर 17.81 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार करते देखी गई। (ब्यूरो)घरलू बाजार में 21 अप्रैल को चांदी का भाव 27,700 रुपये प्रति किलो था जोकि गुरुवार को बढ़कर 27,910 रुपये प्रति किलो हो गया। अंतरराष्ट्रीय बाजार में गुरुवार को सोने की कीमतों में भी करीब 15 डॉलर प्रति औंस की भारी गिरावट देखी गई। विदेशी बाजार में सोने का दाम 1145 डॉलर प्रति औंस पर खुला तथा बढ़कर 1148 डॉलर प्रति औंस हो गया था। लेकिन इन भावों में निवेशकों की मुनाफावसूली आने से 15 डॉलर की गिरावट आकर 1133 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार करते देखा गया। (बिज़नस भास्कर)

कोई टिप्पणी नहीं: