कुल पेज दृश्य

27 मई 2010

सोना अब 19000 को छूने के लिए बेताब

नई दिल्ली सोने का भाव अब 19,000 रुपये का शिखर छूने को बेताब है। दिल्ली सराफा बाजार में सोने की कीमतें अब तक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई हैं। बुधवार को दिल्ली में इसके भाव 270 रुपये की तेजी के साथ 18,950 रुपये प्रति दस ग्राम हो गए। अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी इस दौरान सोने के भाव 14 डॉलर की तेजी के साथ 1,215 डॉलर प्रति औंस को छू गए। ऑल इंडिया सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष शील चंद जैन ने बताया कि विदेशी बाजार में तेजी आने से ही भारत में भी सोने की कीमतें बढ़ रही हैं। हालांकि, बुधवार को ऊंचे दाम पर सोने की खरीद कमजोर रही है। दिल्ली सराफा बाजार में पिछले दो दिनों में सोना 550 रुपये प्रति दस ग्राम की बढ़त हासिल कर चुका है। 24 मई को दिल्ली में सोने का भाव 18,400 रुपये प्रति दस ग्राम था जो बुधवार को बढ़कर 18,950 रुपये प्रति दस ग्राम हो गया। अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी इस दौरान सोने में करीब 31 डॉलर की तेजी दर्ज की गई है। 24 मई को अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का दाम 1184 डॉलर प्रति औंस था। (बिज़नस भास्कर)

कोई टिप्पणी नहीं: