कुल पेज दृश्य

13 मई 2010

खाद्यान्न उत्पादन 6.9फीसदी घटने का अनुमान

मानसून की कमी से देश में खाद्यान्न उत्पादन 6।9 फीसदी घटने का अनुमान है। कृषि मंत्रालय द्वारा बुधवार को जारी तीसर आरंभिक अनुमान के मुताबिक वर्ष 2009-10 में उत्पादन घटकर 21.81 करोड़ टन रहेगा। वर्ष 2008-09 में खाद्यान्न उत्पादन 23.44 करोड़ टन था। हालांकि गेहूं के बार में जो अनुमान व्यक्त किया गया है वह सटीक नहीं लगता है। अग्रिम अनुमान में कहा गया है कि देश में गेहूं का उत्पादन रिकार्ड 809 लाख टन होने के आसार हैं। लेकिन सच्चाई इससे कोसों दूर है। किसानों का कहना है कि मार्च महीने में तापमान ज्यादा बढ़ने से उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और राजस्थान के कई जिलों में गेहूं का प्रति हैक्टेयर उत्पादन 10 से 15 फीसदी कम हुआ है। पैदावार में कमी का असर गेहूं की सरकार खरीद पर भी देखा जा रहा है। चालू विपणन सीजन 2010-11 में अभी तक न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर 213.62 लाख टन गेहूं ही खरीदा गया है जबकि पिछले साल की समान अवधि में 219.81 लाख टन की खरीद हो चुकी थी। दिल्ली के नरला के गेहूं किसान अजय मान ने बताया कि पिछले साल गेहूं का प्रति एकड़ उत्पादन 18 `िंटल हुआ था लेकिन चालू सीजन में यह घटकर 16 `िंटल रह गया है। उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में सामंता की गढ़ी गांव के किसान लखपत सिंह ने बताया कि पिछले साल प्रति बीघा 8-10 मन (एक मन-40 किलो) का उत्पादन हुआ था जो इस बार घटकर 5-7 मन रह गया है। हरियाणा के सोनीपत जिले के कुमासपुर गांव के किसान कृष्ण आंतिल ने बताया कि पांच एकड़ में 190 मन गेहूं का उत्पादन हुआ है जबकि पिछले साल 240 मन उत्पादन हुआ था। चावल उत्पादन में करीब 10 फीसदी कमी का अनुमान व्यक्त किया गया है। कुल चावल उत्पादन 893 लाख टन होने का अनुमान है। वर्ष 2008-09 में यह आंकड़ा 991 लाख टन था। इसी तरह से मोटे अनाजों ज्वार, बाजारा तथा जौ आदि का उत्पादन 7.4 फीसदी घटकर 20.34 करोड़ टन होने का अनुमान व्यक्त किया गया है। पिछले साल मोटे अनाजों का उत्पादन 21.90 करोड़ टन था। दलहनों उत्पादन 0.1 फीसदी बढ़कर 147.7 लाख टन होने के आसार हैं। पिछले साल दलहन का कुल उत्पादन 145.7 लाख टन का था। अरहर, चना और उड़द का उत्पादन तो बढ़ने का अनुमान है लेकिन मूंग के उत्पादन में पिछले साल के मुकाबले भारी कमी की आशंका है। वर्ष 2009-10 में तिलहन उत्पादन में 8.3 फीसदी कमी का अंदेशा जताया गया है। इस दौरान कुल तिलहन उत्पादन 254.07 लाख टन होने का अनुमान है जबकि वर्ष 2008-09 में 277.19 लाख टन तिलहन का उत्पादन हुआ था। कॉटन का उत्पादन बढ़कर 228.34 लाख गांठ (एक गांठ-170 किलो) होने का अनुमान है। पिछले साल देश में 222.76 लाख गांठ कॉटन का उत्पादन हुआ था। जूट का उत्पादन भी पिछले साल के 96.34 लाख गांठ (एक गांठ-180 किलो) से बढ़कर 104.86 लाख गांठ होने का अनुमान है। इसी तरह गन्ने का उत्पादन भी पिछले साल के 2850.29 लाख `िंटल से बढ़कर 2746.58 लाख `िंटल होने का अनुमान है। (बिज़नस भास्कर.....आर अस राणा))

कोई टिप्पणी नहीं: