कुल पेज दृश्य

05 मई 2010

सस्ते आलू का दौर खत्म

मंडियों में आलू की सप्लाई का दबाव कम होने लगा है। उत्पादक आलू बेचने के बजाय अब कोल्ड स्टोरों में रखने में ज्यादा दिलचस्पी ले रहे हैं। इसके कारण इसकी कीमतों में बढ़ोतरी होने लगी है। कारोबारियों का कहना है कि सस्ते आलू का दौर खत्म हो चुका है। इसके मूल्य में और तेजी आने की संभावना है।पोटेटो ऑनियन मचेर्ंट एसोसिएशन (पोमा) आजादपुर के अध्यक्ष त्रिलोक चंद शर्मा ने बिजनेस भास्कर को बताया कि बीते महीनों में आलू के दाम काफी नीचे चले गए थे, लेकिन अब कोल्ड स्टोरों में आलू रखे जाने के कारण इसकी कीमतों में बढ़ोतरी होने लगी है। आजादपुर मंडी में आलू के दाम 400-560 रुपये प्रति `िंटल चल रहे हैं। एक माह के दौरान में इसमें 60-70 रुपये प्रति `िंटल की तेजी आई है। मंडी में रोजाना 100-115 ट्रक आलू की सप्लाई हो रही है। मंडियों में आलू की सप्लाई पहले से कम हो रही है। यही कारण है कि आलू के दाम बढ़े हैं। प्रमुख आलू उत्पादक राज्य उत्तर प्रदेश में आगरा के कारोबारी दीपक कुमार का कहना है कि आगरा मंडी में आलू के थोक भाव 500 रुपये प्रति `िंटल चल रहे हैं। बीत दो सप्ताह के दौरान इसमें 50 रुपये प्रति `िंटल का इजाफा हुआ है। आने वाले दिनों में इसकी कीमतांे और सुधार हो सकता है। शर्मा का कहना है कि आने वाले दिनों में आलू के दाम और बढ़ सकते हैं। दरअसल आजादपुर मंडी मंे इन दिनों पंजाब से गर्मियों के सीजन के नए आलू की सप्लाई हो रही है, यह अगले दस दिनों में हल्की पड़ जाएगी। इसके अलावा बाहर बचा हुआ आलू भी खत्म होने वाला है। ऐसे में आलू की कीमतों में बढ़ोतरी के आसार हैं। इस साल ज्यादा आलू कोल्ड स्टोरों में रखे जाने की संभावना है। राष्ट्रीय बागवानी अनुसंधान एवं विकास फाउंडेशन (एनएचआरडीएफ) के डायरक्टर आर.पी. गुप्ता ने बताया कि पिछले साल करीब 90 लाख टन आलू कोल्ड स्टोर में रखा गया था। इस साल 100 लाख टन से ज्यादा आलू कोल्ड स्टोरों में रखे जाने की उम्मीद है। पिछले साल आलू के दाम अच्छे मिलने से यूपी, बिहार, प. बंगाल, मध्य प्रदेश सहित कई राज्यों में किसानों ने आलू की बुवाई अधिक की। जिससे चालू सीजन में चालू की पैदावार करीब चार फीसदी बढ़कर 327 लाख टन होने का अनुमान है।sg.ramveer@businessbhaskar.netबात पते कीआने वाले दिनों में आलू के दाम और बढ़ सकते हैं। आजादपुर मंडी मंे इन दिनों पंजाब से गर्मियों के सीजन के नए आलू की सप्लाई हो रही है, यह अगले दस दिनों में हल्की पड़ जाएगी। (बिज़नस भास्कर)

कोई टिप्पणी नहीं: