कुल पेज दृश्य

10 मई 2010

सोने की बढ़ने लगी चमकार

नई दिल्ली/मुंबई May 08, 2010
सोने का भाव फिर पुराना रिकॉर्ड छूने जा रहा है। दिल्ली और मुंबई सर्राफा बाजारों में आज सोने का भाव 18,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच गया।
पिछले चार दिनों में सोने के भाव में 800 रुपये प्रति 10 ग्राम की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी आज सोना 1,200 डॉलर प्रति औंस का आंकड़ा छू गया। इस दौरान दिल्ली सर्राफा बाजार की ग्राहकी में 15 फीसदी तक की कमी आई है। दिसंबर 2009 में सोना 18,350 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गया था।
सर्राफा कारोबारियों ने बताया कि 3 मई को सोने का भाव 17,250 रुपये प्रति 10 ग्राम था। तब से रोजाना सोने के भाव में बढ़ोतरी दर्ज की गई और यह अब 18,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर को छू चुका है।
वायदा बाजार में भी सोना 18,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच गया। सोना कारोबारियों के मुताबिक यूनान संकट की वजह से यूरोप के सटोरिए सोने में निवेश को ही सबसे सुरक्षित मान रहे हैं। सोने में तेजी से जेवर बाजार में पिछले दो दिन में ग्राहकों की संख्या में 15 फीसदी तक कमी बताई जा रही है।
सर्राफा कारोबारी कहते हैं, 'अचानक तेजी देख ग्राहक रुक जाते हैं और बाजार स्थिर होने का इंतजार करते हैं। ग्राहकों को इस बात की भी उम्मीद होती है कि एकदम से आई तेजी गिरावट में भी तब्दील हो सकती है।'
कारोबारियों के मुताबिक दिसंबर 2009 के रिकॉर्ड भाव से फिसलकर सोना महीने भर में ही 16,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया था। इसलिए ग्राहक एक बार फिर कीमत में गिरावट का इंतजार करेंगे। अगर सोने के भाव 15 दिनों तक 18,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के आसपास रहे तो ग्राहक नदारद हो सकते हैं।
मुंबई में रत्न एवं आभूषण निर्यात संवर्द्धन परिषद के पूर्व अध्यक्ष संजय कोठारी ने कहा कि यूरो और डॉलर में अस्थिरता से सोना जल्द ही सभी रिकॉर्ड तोड़ सकता है। इसका असर आयात और बिक्री दोनों पर पड़ने के आसार हैं।
ऋद्धि सिद्धि बुलियन एक्सचेंज के निदेशक पृथ्वीराज कोठारी के मुताबिक भाव बढ़े तो आयात में कमी आ सकती है क्योंकि ज्वैलरों के पास अभी पर्याप्त मात्रा में सोना है। इसके अलावा सोने के गहने बिकने भी कम हो जाएंगे क्योंकि इतने ऊंचे भाव पर उन्हें खरीदने से लोग बचेंगे ही।
भर ली उड़ान
सोने के भाव चल पड़े बनाने को नया रिकॉर्ड 18,000 रुपये प्रति 10 ग्राम का छू लिया आंकड़ाअंतरराष्ट्रीय बाज़ार में 1,200 डॉलर प्रति औंसकारोबारियों को है भाव और भी बढ़ने की आशंका (बीएस हिंदी)

कोई टिप्पणी नहीं: