कुल पेज दृश्य

16 मई 2010

भारत में गिर सकता है सोने का आयात

नई दिल्ली May 14, 2010
भारत में इस वर्ष सोने के आयात में एक तिहाई तक की गिरावट आ सकती है। भारत सोने का तीसरा सबसे बड़ा बाजार है, लेकिन सोने की बढ़ती हुई कीमतों को देखते हुए यहां के पारंपरिक खरीदार आशंकित हैं।विशेषज्ञों ने आशंका जताई है कि इसका असर अगले सप्ताह होने वाले हिंदू त्योहार अक्षय तृतीया के दौरान दिखई देगा। इस दौरान सोने की मांग बढ़ जाती है क्योंकि इस मौके पर आभूषण और सिक्के खरीदना शुभ माना जाता है। लेकिन बंबई बुलियन एशोसिएशन (बीबीए) के अध्यक्ष सुरेश हुंडिया के हवाले से कहा गया है कि लोग त्योहार में खरीदने के बजाए आभूषण बेच रहे हैं। उनके मुताबिक बेचने वालों की कतार लंबी है। उल्लेखनीय है कि सोने की कीमतों में इस वर्ष 12।6 फीसदी का इजाफा हुआ है, जिससे निवेशक आशंकित हैं। (बीएस हिंदी)

कोई टिप्पणी नहीं: