कुल पेज दृश्य

08 मई 2010

सोने में बढ़ रहा है निवेशकों का रुझान

विदेश में ऋण संकट और शेयर बाजार में गिरावट होने के कारण निवेशकों का रुझान सोने में बढ़ रहा है। इसीलिए अंतरराष्ट्रीय और घरलू बाजार सोने की कीमतों में तेजी बनी हुई है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में शुक्रवार को सोने का भाव 1,197 डॉलर प्रति औंस हो गया जबकि दिल्ली सराफा बाजार में भाव बढ़कर 18,110 रुपये प्रति दस ग्राम हो गया। मांग बढ़ने से सोने के आयात में भी बढ़ोतरी हो रही है। देश में सोने की सबसे बड़ी आयातक कंपनी एमएमटीसी लिमिटेड के प्रबंध निदेशक संजीव बत्रा ने बिजनेस भास्कर के साथ एक बातचीत में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सोने की गुणवत्ता देश में एक बड़ा मुद्दा है। बेहतर गुणवत्ता वाले सोने के गहनों के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए हम प्रदर्शनी का भी आयोजन करते हैं। इस साल अक्षय तृतीया पर कंपनी दिल्ली के होटल हयात रीजेंसी में सात मई से 17 मई तक विशेष उत्सव का आयोजन कर रही है जिसमें हॉलमार्क ज्वैलरी की बिक्री की जाएगी। इसमें ग्राहकों को गहनों की शुद्धता जांचने का भी अवसर मिलेगा। कंपनी शुद्धता जांचने के साथ संयुक्त उपक्रम के तहत सोने और डायमंड के गहनों की बिक्री करगी। इसमें माता वैष्णो देवी के सिक्के भी ग्राहकों को मिलेंगे। अक्षय तृतीया के त्यौहार पर एमएमटीसी को 40 करोड़ रुपये का कारोबार होने की संभावना है। बत्रा ने बताया कि कंपनी का फोकस शुद्धता पर है इसीलिए हम 100 प्रतिशत हॉलमार्क गहनों की ही बिक्री करते हैं। देश में इस समय मात्र 137 हॉलमार्क जांच केंद्र हैं। क्योंकि हॉलमार्क का एक जांच केंद्र खोलने के लिए एक से डेढ़ करोड़ रुपये का खर्च आता है। सरकार को चार-पांच साल के हिसाब से एक रोडमैप बनाना चाहिए। पहले बड़े शहरों में हॉलमार्क पर ध्यान केंद्रित करें, उसके बाद छोटे शहरों और कस्बों में जाएं। हॉलमार्क से आम निवेशक को शुद्ध गहने मिलेंगे। (बिज़नस भास्कर....आर अस राणा)

कोई टिप्पणी नहीं: