कुल पेज दृश्य

30 जून 2010

जून में सोने का आयात 75फीसदी गिरा

मुंबई। लगातार बढ़ते सोने के भाव के चलते जून महीने में सोने का आयात लगभग 75 फीसदी घटने का अनुमान है। पिछले साल जून में 29.9 टन सोने का आयात हुआ था जबकि इस साल जून में यह घटकर 8-9 टन ही रह गया। बाम्बे बुलियन एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरश हुंडिया ने बिजनेस भास्कर को बताया कि अभी सोना आयात के आंकड़ों को अंतिम रूप नहीं दिया गया है। लेकिन अनुमान यही है कि जून का आयात 75 फीसदी कम रहेगा। उन्होंने बताया सोने के बढ़ती कीमतों की वजह से सोने के आयात में भारी कमी देखने को मिल रही है। बाजार में खरीदार और निवेशक दोनों की लिवाली हल्की पड़ गई है। मुंबई के जवेरी बाजार के सोना व्यापारियों का कहना है कि सोने की दैनिक बिक्री करीब 80 फीसदी गिर गई है। शादी-ब्याह के मौसम में, जिसमें बड़े पैमाने पर सोने की खरीदारी होती थी, वह खत्म हो चुका है। अब अगले त्यौहारांे की मांग सितंबर व अक्टूबर में आएगी। उम्मीद है कि त्योहारी सीजन में सोने का आयात भी बढ़ने लगेगा। (बिज़नस भास्कर)

कोई टिप्पणी नहीं: