कुल पेज दृश्य

22 जून 2010

मजबूत वैश्विक रुझान से एल्युमिनियम में आई तेजी

मुंबई 06 21, 2010
वैश्विक बाजारों के मजबूत रुझान को देखते हुए घरेलू स्तर पर वायदा सौदों में एल्युमिनियम के भाव में 2।25-2.48 फीसदी की उछाल आई। सोमवार को एक किलोग्राम एल्युमिनियम का वायदा भाव 93 रुपये रहा। एल्युमीनियम वायदा के अगस्त अनुबंध में 2.25 से 2.48 फीसदी बढ़त दर्ज की गई। सोमवार को इस धातु का कारोबार 40 लॉट में इसी भाव पर हुए। इसके साथ ही मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) में एल्युमिनियम काजून अनुबंध का 2529 वायदा सौदे 2.20 से 2.48 फीसदी बढ़त के साथ 91 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर किए गये।विश्लेषकों के अनुसार लंदन मेटल एक्सचेंज में फ्रेश धातु की मांग बढऩे के कारण एल्युमिनियम के वायदा भाव में उछाल आई है। (बीएस हिंदी)

कोई टिप्पणी नहीं: