कुल पेज दृश्य

17 जून 2010

स्पॉट एक्सचेंज के जरिये एफसीआई का गेहूं बिका

नई दिल्ली नेशनल स्पॉट एक्सचेंज (एनएसईएल) के जरिये भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) की खुला बाजार बिक्री योजना (ओएमएसएस) के तहत 750 टन गेहूं की बिक्री नीलामी के जरिये हुई। यह बिक्री दिल्ली के मायापुरी, घेवरा और नरला डिपो से हुई। नीलामी के दौरान सबसे ऊंची बिड 1260 रुपये और सबसे कम भाव की बिड 1254।08 रुपये प्रति क्विंटल की मिली। गेहूं बिक्री के लिए फ्लोर प्राइस 1254.08 रुपये प्रति क्विंटल ही तय किया गया है।एफसीआई के दिल्ली में जीएम सुभाष जादू ने कहा कि इलैक्ट्रानिक प्लेटफार्म के माध्यम से गेहूं नीलामी में सिर्फ वे बड़े उपभोक्ता ही भाग ले सकते थे, जो पहले से पेनल में शामिल थे। नीलामी से गेहूं बेचने के लिए यह पारदर्शी और बेहतर तरीका है। इनका सेटलमेंट तुरंत हो जाता है। अधिकारी के अनुसार नीलामी के गेहूं का भाव खुले बाजार के मूल्य के आसपास ही रहा लेकिन इसमें रस्पांस अच्छा रहा। स्पॉट एक्सचेंज के एमडी व सीईओ अंजनी सिन्हा ने कहा कि स्पॉट एक्सचेंज का इलैक्ट्रानिक ऑक्शन प्लेटफार्म एफसीआई के गेहूं की नीलामी के लिए उपयोगी साबित हुआ। एफसीआई दूसर शहरों में गेहूं की बिक्री के लिए उनके प्लेटफार्म का उपयोग करगी। (ब्यूरो) (बिज़नस भास्कर)

कोई टिप्पणी नहीं: