कुल पेज दृश्य

24 जून 2010

फिर फुल क्रीम दूध की कीमत बढ़ाएगी अमूल

अहमदाबाद : देश के सबसे बड़े दूध उत्पादक अमूल ने एनसीआर में दूध की कीमत में दो रुपए वृद्धि करने का फैसला किया है। शुरुआती खबरों के मुताबिक अमूल के फुल क्रीम दूध की कीमत में दो रुपए की वृद्धि की जा सकती है। फिलहाल कंपनी ने टोन्ड और डबल टोन्ड दूध की कीमत में वृद्धि करने का फैसला नहीं किया है। गुजरात कोऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन (जीसीएमएमएफ) ने दिल्ली और गुजरात में दूध की कीमत बढ़ाने का फैसला किया है। फेडरेशन का तर्क है कि दूध के प्रोसेसिंग खर्च में वृद्धि की वजह से उसे दूध की कीमत बढ़ाने पर विचार करना पड़ रहा है। इस प्रक्रिया से जुड़े सूत्रों के मुताबिक 8,000 करोड़ रुपए की कंपनी जीसीएमएमएफ ने दिल्ली और आसपास अमूल के फुल क्रीम दूध की कीमत 30 रुपए प्रति लीटर से बढ़ाकर 32 रुपए प्रति लीटर करने का फैसला किया है। इससे पहले दिल्ली में कंपनी ने जुलाई 2009 में फुल क्रीम दूध की कीमत 26 रुपए से बढ़ाकर 28 रुपए प्रति लीटर और जनवरी 2010 में 28 रुपए से बढ़ाकर 30 रुपए प्रति लीटर कर दिया था। एनसीआर क्षेत्र के उपभोक्ता फुल क्रीम दूध अधिक खरीदते हैं, जबकि देश के पश्चिमी और पूर्वी हिस्से में टोन्ड और डबल टोन्ड दूध अधिक बिकता है। मुंबई, पुणे और कोलकाता जैसे प्रमुख बाजारों में जीसीएमएमएफ फुल क्रीम दूध के लिए ग्राहकों से 34 रुपए प्रति लीटर कीमत वसूलता है, जबकि गुजरात में इसके लिए सिर्फ 28 रुपए प्रति लीटर कीमत ली जाती है। फेडरेशन ने अब गुजरात के लिए भी दूध की कीमत बढ़ाने का फैसला किया है। दिल्ली में रोजाना 11 लाख लीटर दूध की बिक्री के साथ जीसीएमएमएफ का दावा है कि वह मार्केट लीडर है। बाजार के जानकारों के मुताबिक नेशनल डेयरी डेवलपमेंट बोर्ड की मदर डेयरी दिल्ली में रोजाना दस लाख लीटर से अधिक फुल क्रीम दूध बेचती है और वह दूसरे नंबर पर है। दिल्ली में रोजाना 40 लाख लीटर दूध की बिक्री होती है। अमूल के एक उच्चाधिकारी ने बताया, 'एक बार अमूल द्वारा दूध की कीमत बढ़ाए जाने के बाद मदर डेयरी और अन्य ब्रांड भी कीमत बढ़ा सकते हैं। सोमवार को इस मसले पर विचार करने के लिए जीसीएमएमएफ में शामिल 13 डेयरी के एमडी ने बैठक में हिस्सा लिया। दूधसागर डेयरी और साबर डेयरी के प्रतिनिधियों ने कहा कि वे देश के उत्तरी इलाके में दूध की आपूर्ति करते हैं और उन्हें जो नुकसान हो रहा है वह चिंता का विषय है।' सूत्रों ने जानकारी दी कि गुजरात में जीसीएमएमएफ दूध पर सबसे कम चार्ज वसूल करता है, लेकिन यहां भी कीमत बढ़ाने पर विचार हो रहा है। (ई टी हिंदी)

कोई टिप्पणी नहीं: