कुल पेज दृश्य

30 जून 2010

चांदी के दाम नए शिखर पर

अंतरराष्ट्रीय बाजार में भाव बढ़ने से घरलू बाजार में चांदी की कीमतें नए रिकार्ड स्तर पर पहुंच गई। दिल्ली सराफा बाजार में सोमवार को चांदी का भाव बढ़कर 30,200 रुपये प्रति किलो के नए शिखर पर पहुंच गया। इससे पहले चांदी ने 21 जून को 30,180 रुपये प्रति किलो का उच्चतम भाव बनाया था। उधर विदेशी बाजार में इस दौरान चांदी 19.08 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार करते देखी गई। ऑल इंडिया सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष शील चंद जैन ने बताया कि विदेशी बाजार में चांदी की कीमतें तेज बनी हुई है। पिछले बीस दिनों में चांदी के दाम करीब 9 फीसदी बढ़ चुके हैं। सात जून को विदेशी बाजार में चांदी का भाव 17.50 डॉलर प्रति औंस था जो सोमवार को बढ़कर 19.08 डॉलर प्रति औंस हो गया। इधर, घरेलू बाजार में भी गहने निर्माताओं के साथ औद्योगिक मांग बढ़ने से तेजी को बल मिल रहा है। दिल्ली में इस दौरान चांदी की कीमतों में 5.5 फीसदी की तेजी आई है। सात जून को चांदी का भाव 28,600 रुपये प्रति किलो था जो सोमवार को बढ़कर 30,200 रुपये प्रति किलो के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई। इस तरह तीन सप्ताह के भीतर चांदी के भाव पांच फीसदी से भी ज्यादा बढ़ गए हैं। दिल्ली में सोमवार को सोने की कीमतों में 80 रुपये की तेजी आकर भाव 19,150 रुपये प्रति दस ग्राम हो गए। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोवार को सोने का भाव 1,255 डॉलर प्रति औंस पर खुला तथा चार डॉलर की तेजी आकर भाव बढ़कर 1,259 डॉलर प्रति औंस हो गया था। लेकिन ऊंचे भावों में निवेशकों के मुनाफावसूली आने से 1,255 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार करते देखा गया। (बिज़नस भास्कर....आर अस राणा)

कोई टिप्पणी नहीं: