कुल पेज दृश्य

28 जून 2010

इस हफ्ते सोना होगा सर्वोच्च स्तर पर!

मुंबई June 27, 2010
न्यूयॉर्क मर्केंटाइल एक्सचेंज, लंदन में शुक्रवार को सोने का वायदा भाव नए रिकॉर्ड पर बंद हुआ। प्रमुख देशों की अर्थव्यवस्थाओं में अफरातफरी के माहौल के बीच निवेशकों ने सोने का रुख किया है। सोने का अगस्त वायदा 1256।20 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुआ, जबकि यह इंट्रा डे रिकॉर्ड में 1259.50 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। शुक्रवार को बाजार बंद होने से पहले सोने में थोड़ी सुस्ती दिखी और लगातार चार सप्ताह की तेजी के बाद सप्ताहांत में 0.2 प्रतिशत की मामूली गिरावट पर बंद हुआ। अभी 18 डॉलर प्रति कांट्रैक्ट के प्रीमियम पर सोने की खरीदारी 1275 डॉलर पर हुई, जिससे संकेत मिलता है कि सोना 1300 डॉलर प्रति औंस के स्तर को छू सकता है। सोने को 1250 डॉलर के स्तर पर मजबूत समर्थन मिला, जिससे अनुमान लगता है कि निकट भविष्य में सोने को और समर्थन मिलेगा। टाइम-प्राइस अपार्चुनिटी चार्ट से संकेत मिलता है कि सोने की कीमतें निकट भविष्य में 1270 डॉलर प्रति औंस के सर्वोच्च स्तर पर पहुंच सकती हैं। कमोडिटीज फ्यूचर ट्रेडिंग कमीशन (सीएफटीसी) द्वारा प्रकाशित कमिटमेंट आफ ट्रेडर्स रिपोर्ट (सीओटी)में कहा गया है कि हर मंगलवार को बाजार के ओपन इंट्रेस्ट में प्रमुख 20 या उससे ज्यादा कारोबारियों से 22 जून को समाप्त सप्ताह में खरीद की स्थिति का पता चलता है। सीएफटीटी गोल्ड डाटा में वायदा और एफऐंडओ सौदों में धन प्रबंधन में लॉन्ग पोजिशन्स और उत्पादकों, उपभोक्ताओं और स्वैप डीलर्स की शॉर्ट पोजिशंन्स के संकेत मिलते हैं। शिकागो की फ्यूचर पाथ ट्रेडिंग के सोने के ब्रोकर फ्रैंक लेश ने कहा- सोना रिकॉर्ड की ओर है। कीमतों में अचानक बढ़ोतरी की जगह, इसमें धीरे-धीरे और बेहतर तरीके से बढ़त देखी जा रही है। उन्होंने कहा कि हम अब भी उम्मीद कर रहे हैं कि नजदीकी कारोबार में सोना 1300 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच सकता है। यूरोप की वित्तीय स्थिति के साथ साथ आॢथक सुधार और तमाम तत्व इस तरफ संकेत दे रहे हैं। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज आफ इंडिया (एमसीएक्स) में सोने का जुलाई माह का वायदा सौदा शनिवार 26 जून को 18726 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। 25 और 26 जून को जुलाई वायदा की खरीदारी से संकेत मिलता है कि निकट भविष्य में सोने की कीमतें 18,800 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच सकती हैं। (बीएस हिंदी)

कोई टिप्पणी नहीं: