कुल पेज दृश्य

29 जुलाई 2010

घरेलू मांग बढऩे से काजू की कीमतें हुईं तेज

बात पते की दिल्ली थोक बाजार में काजू की कीमतों में 30-40 रुपये प्रति किलो की तेजी आ चुकी है। अगस्त में त्यौहारी सीजन शुरू हो जायेगा। ऐसे में मौजूदा कीमतों में और भी 40-50 रुपये प्रति किलो की तेजी आने की संभावना है। निर्यातकों के साथ ही घरेलू मांग बढऩे से काजू की कीमतों में तेजी का रुख बना हुआ है। जून महीने में भारत से काजू का निर्यात तीन फीसदी बढ़ा है। इसीलिए दिल्ली थोक बाजार में काजू की कीमतों में 30-40 रुपये प्रति किलो की तेजी आ चुकी है। चालू सीजन में काजू के उत्पादन में करीब 10 फीसदी की कमी आने की आशंका है। साथ ही अगस्त में त्यौहारी सीजन शुरू हो जायेगा। ऐसे में मौजूदा कीमतों में और भी 40-50 रुपये प्रति किलो की तेजी आने की संभावना है। काजू के थोक व्यापारी आर के मंगला ने बताया कि त्यौहारी मांग बढऩे से काजू की कीमतों में तेजी बनी हुई है। दिल्ली थोक बाजार में मंगलवार को काजू-300 नवंबर क्वालिटी का भाव बढ़कर 360-370 रुपये और 240 नवंबर क्वालिटी के काजू का भाव बढ़कर 460 से 470 रुपये प्रति किलो हो गया। त्यौहारी सीजन को देखते हुए स्टॉकिस्टों की खरीद अच्छी बनी हुई है जबकि पैदावार में कमी की आशंका के चलते उत्पादक राज्यों से बिकवाली कम आ रही है। काजू कारोबारी आर के जैन ने बताया कि काजू की सबसे ज्यादा खपत दिपावली पर होती है। इसीलिए आागामी तीन महीने काजू में घरेलू बाजार अच्छी बनी रहेगी। इसीलिए इसकी मौजूदा कीमतों में 40-50 रुपये प्रति किलो की और भी तेजी की संभावना है। केश्यू एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल (सीईपीसी) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार जून महीने में काजू निर्यात में तीन फीसदी की तेजी आकर कुल निर्यात 9,314 टन का हुआ है। पिछले साल जून महीने में 9,035 टन काजू का ही निर्यात हुआ था। मई महीने में भी निर्यात में 12 फीसदी की तेजी आई थी। सीईपीसी के सचिव शशि वर्मा ने बताया कि यूरोप में आर्थिक स्थिति सुधरने से निर्यात को बढ़ावा मिला है। उन्होंने बताया कि भारत से सबसे ज्यादा काजू का निर्यात अमेरिका और ब्रिटेन को होता है तथा आगामी दिनों में आस्ट्रेलिया से भी अच्छे आयात सौदे मिलने की संभावना है। हालांकि चालू वित्त वर्ष के पहले तीन महीनों अप्रैल से जून के दौरान कुल निर्यात में 1.6 फीसदी की कमी आई है। इस दौरान कुल निर्यात 25,862 टन का ही हुआ है जबकि पिछले साल की समान अवधि में 26,295 टन का निर्यात हुआ था। जून-2010 में काजू निर्यात के लिए औसत भाव 288.89 रुपये प्रति किलो रहा जोकि जून-2009 के 262.33 रुपये प्रति किलो से ज्यादा है। देश में वर्ष 2008-09 में काजू का 6.92 लाख टन का उत्पादन हुआ था। लेकिन चालू सीजन में इसके उत्पादन में करीब 10 फीसदी की कमी आने की आशंका है। (बिज़नस भास्कर....आर अस raana)

कोई टिप्पणी नहीं: