कुल पेज दृश्य

14 जुलाई 2010

जून में काजू निर्यात बढ़ा

नई दिल्ली July 13, 2010
अंतरराष्ट्रीय बाजार में मांग बढऩे के कारण जून महीने में काजू निर्यात तीन फीसदी से अधिक बढ़ा। मई की तुलना में इसके निर्यात में करीब 7 फीसदी बढ़ा है। कैश्यू एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल ऑफ इंडिया (सीईपीसीआई)से प्राप्त आंकडों के अनुसार जून महीने में 269।07 करोड़ रुपये मूल्य के 9,314 टन काजू का निर्यात हुआ , पिछले साल जून में 237.01 करोड़ रुपये के 9,035 टन काजू का निर्यात हुआ था।इस तरह काजू के निर्यात में करीब तीन फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई। मई के दौरान भी काजू का निर्यात बढ़ा था। मई में 234.19 करोड़ रुपये मूल्य के 8,746 टन काजू का निर्यात हुआ। यह अप्रैल के मुकाबले 12 फीसदी अधिक था। वहीं दूसरी ओर चालू वर्ष के पहले छह माह के दौरान 1,422 करोड़ रुपये मूल्य का 51,930 टन काजू निर्यात हुआ। सीईपीसीआई के सचिव शशि वर्मा ने बताया कि आर्थिक हालात बेहतर होने से आयातक देशों में मांग बढ़ी है। (बीएस हिंदी)

कोई टिप्पणी नहीं: