कुल पेज दृश्य

30 जुलाई 2010

त्योहारी मांग से बढ़ा सोने का आयात

मुंबई July 29, 2010
भारत में सोने के निर्यात में साल के पहले 7 महीनों के दौरान 7।79 प्रतिशत की तेजी आई है। इस साल जुलाई महीने तक सोने के आयात में सुधार की प्रमुख वजह खुदरा उपभोक्ताओं की विभिन्न अवसरों पर खरीद और त्योहारी मौसम है। कीमतों में लगातार तेजी के चलते व्यक्तिगत निवेशकों और फंड प्रबंधकों ने सोने में रुचि दिखाई। आर्थिक अनिश्चितता के चलते सुरक्षित निवेश की तलाश में निवेशकों ने सोने में भरोसा दिखाया है। चालू कैलेंडर वर्ष के पहले 7 महीनों के दौरान सोने की कुल आपूर्ति 171.6 टन रही। वहीं पिछले साल की समान अवधि में सोने की आपूर्ति 159.2 टन थी। सोने को हमेशा निवेश के लिहाज से सुरक्षित माना जाता है और इसकी कीमतें डॉलर के विपरीत दिशा में चलती हैं। उद्योग जगत के अनुमान के मुताबिक जुलाई महीने में सोने का आयात 16 टन रहा, जो पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 44 प्रतिशत कम था। जुलाई 2009 में सोने का रिकॉर्ड 28.4 टन आयात हुआ था, जब वैश्विक अर्थव्यवस्थाओं में सुधार हो रहा था और निवेशक कीमतों में बढ़ोतरी की उम्मीद में सोने में निवेश कर रहे थे। उस समय मुंबई में सोने की कीमतें 15000 रुपये प्रति 10 ग्राम थीं।जून महीने में सोने का आयात गिरकर 6 माह के न्यूनतम स्तर पर पहुंच गया और कुल 13.8 टन सोने का आयात हुआ। इस दौरान मांग को लेकर उत्साह नहीं रहा, क्योंकि कोई भी त्योहार या वैवाहिक कार्यक्रम इन दिनों नहीं चल रहा था। बांबे बुलियन एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेश हुंडिया ने कहा, 'कीमतों के उच्च स्तर पर स्थिर हो जाने के बाद पिछले महीने में आयात में सुधार आया। हमारा अनुमान है कि जुलाई महीने में सोने का कुल आयात 15-16 टन से ज्यादा नहीं होगा।'लीमन ब्रदर्स के सितंबर 2008 में धराशायी होने के बाद से उठे आर्थिक तूफान के बाद से सोने की वैश्विक मांग गिर गई थी और निवेशक किसी भी संपत्ति में निवेश करने की तुलना में नकद धनराशि रखना ज्यादा पसंद करते थे। इसी क्रम में भारत में भी सोने के आयात में कमी आई। 2009 की पहली तिमाही में सोने का आयात घटकर एक अंक में रह गया। इस तरह से 2009 में सोने के आयात में 19 प्रतिशत की गिरावट आई और 2008 में हुए 420 टन आयात की तुलना में 2009 में आयात घटकर 339.8 टन रह गया। बहरहाल वल्र्ड गोल्ड काउंसिल ने भविष्यवाणी की है कि 2010 की दूसरी छमाही में भारत में सोने की जोरदार मांग रहेगी। (बीएस हिंदी)

कोई टिप्पणी नहीं: