कुल पेज दृश्य

28 जुलाई 2010

मक्का, तूर, कपास: बंपर उत्पादन की आस

बेंगलुरु July 27, 2010
कर्नाटक में 1 जून 2010 और 26 जुलाई 2010 के बीच बारिश सामान्य से 8 प्रतिशत कम हुई है। इसके बावजूद जुलाई के दूसरे पखवाड़े में बुआई की रफ्तार ने गति पकड़ ली। जुलाई के दूसरे पखवाड़े में बारिश होने की वजह से पहले हुई कम बारिश की क्षतिपूर्ति हो गई। 26 जुलाई तक राज्य में सामान्य बारिश 410 मिलीमीटर हुई है, जबकि इस साल इस दौरान 376 मिलीमीटर बारिश हुई। बुआई के आंकड़ों पर गौर करें तो इस साल मक्के, तूर और कपास का बंपर उत्पादन होने की उम्मीद है। राज्य में 42।7 लाख हेक्टेयर रकबे में बुआई का काम पूरा हो चुका है, जबकि खरीफ के लिए 74.6 लाख हेक्टेयर का लक्ष्य रखा गया था। इस तरह से 57 प्रतिशत लक्ष्य पूरा हो चुका है। राज्य के कृषि विभाग को उम्मीद है कि बुआई का रकबा जुलाई के अंत तक 50 लाख हेक्टेयर पर पहुंच जाएगा। यह जुलाई तक की सामान्य बुआई का 95 प्रतिशत होगा। पिछले साल समान अवधि के दौरान बुआई 46.9 लाख हेक्टेयर क्षेत्रफल में पूरी की जा सकी थी। राज्य केकृषि विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि मॉनसून के प्रसार को देखते हुए अगर 71.3 लाख हेक्टेयर रकबे में बुआई का काम पूरा हो जाता है तो हमें खुशी होगी। कर्नाटक के उत्तर और दक्षिण के भीतरी इलाकों में उम्मीद की जा रही है कि जुलाई के आखिरी सप्ताह में बुआई गति पकड़ चुकी है। वर्ष 2010-11 के लिए राज्य ने खाद्यान्न का लक्ष्य 123.7 लाख टन का रखा है। यह 2009-10 के वास्तविक उत्पादन 106.5 लाख टन की तुलना में 16 प्रतिशत ज्यादा है। खरीफ सत्र में 87.2 लाख टन खाद्यान्न उत्पादन का लक्ष्य रखा गया है। चालू खरीफ सत्र में ज्वार का रकबा असंतोषजनक है। बुआई का लक्ष्य 2.53 लाख हेक्टेयर रखा गया था, जबकि 1.71 लाख हेक्टेयर में ही बुआई हुई है। 22 जुलाई तक 68 प्रतिशत बुआई का लक्ष्य हासिल हुआ है। ज्वार की बुआई 15 जुलाई तक खत्म हो जाती है, इसलिए ज्यादातर किसानों ने चने और कपास का रुख कर लिया है। रागी की बुआई अभी शुरू हुई है। धान की रोपाई संतोषजनक है। साथ ही राज्य में मक्के की बंपर फसल की उम्मीद की जा रही है। मक्के की बुआई का लक्ष्य 10.8 लाख हेक्टेयर का रखा गया था, जबकि 7.48 लाख हेक्टेयर क्षेत्रफल में बुआई का काम पूरा किया जा चुका है। अधिकारियों के मुताबिक तूर की बुआई का रकबा 19 जुलाई 2010 तक के आंकड़ों केमुताबिक पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 24 प्रतिशत बढ़कर 5.12 लाख हेक्टेयर हो गया है। बुआई का 76 प्रतिशत लक्ष्य हासिल हो गया है। उम्मीद की जा रही है कि चालू फसल सत्र में राज्य में दलहन की बुआई का रकबा पिछले साल की तुलना में ज्यादा रहेगा। (बीएस हिंदी)

कोई टिप्पणी नहीं: