कुल पेज दृश्य

27 अगस्त 2010

चांदी ने तोडे रिकॉर्ड

अंतरराष्ट्रीय बाजार में आई तेजी की बदौलत दिल्ली सराफा बाजार में गुरुवार को चांदी 30,550 रुपये प्रति किलो के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई। चांदी में 700 रुपये प्रति किलो की जोरदार तेजी दर्ज की गई। गुरुवार को दिल्ली सराफा बाजार में सोना भी 90 रुपये की और तेजी के साथ 19,200 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर पर पहुंच गया।ऑल इंडिया सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष शील चंद जैन ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेजी आने का असर घरेलू बाजार में कीमती धातुओं पर देखा जा रहा है। चांदी का भाव गुरुवार को बढ़कर दिल्ली सराफा बाजार में 30,550 रुपये प्रति किलो के नए रिकार्ड स्तर पर पहुंच गया। इससे पहले चांदी ने गत 28 जून को 30,200 रुपये प्रति किलो का रिकॉर्ड बनाया था। उन्होंने बताया कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी का भाव बढ़कर गुरुवार को 19.20 डॉलर प्रति औंस हो गया। मालूम हो कि पहली अगस्त को इसका भाव विदेशी बाजार में 18.10 डॉलर प्रति औंस था। ऐसे में अकेले चालू महीने में ही इसकी कीमतों में 1.10 डॉलर प्रति औंस की तेजी आ चुकी है। उधर, अंतरराष्ट्रीय बाजार में गुरुवार को सोने की कीमतों में निवेशकों की मुनाफावसूली से तीन डॉलर की गिरावट दर्ज की गई। इस दौरान सोने का भाव घटकर 1237 डॉलर प्रति औंस रह गया, जबकि बुधवार को इसका भाव विदेशी बाजार में 1240 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुआ था। (Business Bhaskar)

कोई टिप्पणी नहीं: