कुल पेज दृश्य

26 अगस्त 2010

भारी बारिश से फल व सब्जी कारोबार घटा

नई दिल्ली August 25, 2010
भारी बारिश के कारण फल एवं सब्जी कारोबारी परेशान है। कारोबारियों का कहना है कि बारिश के कारण फल एवं सब्जी की आवक में भारी कमी आई है। इसके अलावा काफी मात्रा में इनकी गुणवत्ता खराब हो गई है।खराब गुणवत्ता के चलते इनकी बिक्री कम होने से कारोबार घट रहा है, जिससे कारोबारियों को नुकसान उठाना पड़ रहा है। आवक घटने के बावजूद फल खराब होने से इनकी कीमतों में बढ़ोतरी के बजाय गिरावट दर्ज की गई है। वहीं दूसरी ओर खुदरा में ग्राहकों को इनके अधिक दाम चुकाने पड़ रहे हैं। चैंबर ऑफ आजादपुर फ्रूट एवं वेजिटेबल ट्रेडर्स के अध्यक्ष मीठाराम कृपलानी ने बिजनेस स्टैंडर्ड से कहा कि बीते चार दिनों से लगातार हो रही बारिश की वजह से मंडी में फल एवं सब्जियों की आवक में भारी कमी आई है।सेब की आवक के बारे में कृपलानी का कहना है कि हिमाचल और कश्मीर से आने वाले सेब से लदे ट्रक रास्ते फसे है। इन ट्रकों को दिल्ली पहुंचने में 8 से 10 दिन लग रहे हैं। इस वजह से मंडी में सेब की आवक 800-900 ट्रको से घटकर 600-700 ट्रक रह गई है। अगले दो-चार दिन में आवक घटकर करीब 450 ट्रक रह जाएगी। आलू-प्याज बिक्रेता संघ के अध्यक्ष त्रिलोकचंद शर्मा का कहना है कि बारिश के कारण सप्ताह भर में आलू की आवक 100-110 ट्रक से घटकर 70-75 ट्रक रह गई है। आजादपुर मंडी के सब्जी कारोबारी बलवीर सिंह भल्ला ने इस बारे में बताया कि बुधवार को मंडी सब्जियों की आवक 50 फीसदी कम रही। मंडी में पानी भरने से अंदर और बाहर जाम की स्थिति बन गई।केला मर्चेंट एसोसिएशन के महासचिव तेजंदर माकन ने कहा कि बारिश के कारण केला की आवक 80-90 ट्रक से घटकर 70-80 ट्रक रह गई है। उनका कहना है कि मौसमी की आवक भी घटी है।उधर, बारिश के कारण फलों खासतौर पर सेब के कारोबार को काफी नुकसान हुआ है। माकन का कहना है कि बारिश के कारण सेब की गुणवत्ता खराब हो गई है, साथ ही इसकी आवक घटी है। ऐसे में सेब के दाम बढऩे चाहिए थे, लेकिन सेब खराब होने के कारण इसकी थोक कीमतें 5 रुपये घटकर 20-45 रुपये प्रति किलो रह गई। इसी तरह केलेे के थोक भाव 200 रुपये घटकर 550-850 रुपये प्रति क्विंटल रह गए है, लेकिन थोक दाम घटने के बावजूद खुदरा में इनकी कीमतों में कमी नहीं आई है।माकन के मुताबिक खराब गुणवत्ता और आवक मे कमी से कारोबारी कम मात्रा में इनकी बिक्री कर पा रहे है। इसलिए उन्हें नुकसान हो रहा है।सब्जियों की कीमतों के बारे में भल्ला का कहना है कि बारिश के कारण सब्जियों की आवक घटने से इनकी कीमतों में तेजी का रुख है, लेकिन इनकी बिक्री पहले के मुकाबले घट रही है। सब्जी कारोबारी पीएम शर्मा का कहना है कि बारिश के कारण दिल्ली में हाट बाजार नहीं लग पा रहे है। साथ ही जगह-जगह पानी भरने से ठेले वाले भी कम सब्जी बेच पा रहे हैं। इससे सब्जियों के कारोबार में कमी दर्ज की जा रही है। (BS Hindi)

कोई टिप्पणी नहीं: