कुल पेज दृश्य

30 सितंबर 2010

कल से लेवी चीनी का कोटा 10 फीसदी

September 29, 2010
सरकार ने 1 अक्टूबर 2010 से शुरू हो रहे नए सत्र के लिए चीनी की बिक्री के लिए लेवी कोटे में 10 फीसदी की कटौती कर दी है। आधिकारिक सूत्रों ने कहा है कि इस संबंध में जल्द ही एक अधिसूचना जारी कर दी जाएगी। इससे त्योहारी सत्र के दौरान खुले बाजार में चीनी की अधिक बिक्री किए जाने में मदद मिलेगी। विश्लेषकों का कहना है कि लेवी कोटे में 10 फीसदी की कमी से खुले बाजार में 19 लाख टन अतिरिक्त चीनी उपलब्ध होगी। यह कोटा पिछले साल मिलों द्वारा उत्पादित चीनी का 10 फीसदी था जिसे उत्पादन में कमी की आशंका से बाद में बढ़ा कर 20 फीसदी कर दिया गया था। अभी लेवी चीनी की कीमतें उत्तर प्रदेश में 1275 से 1383 रुपये प्रति क्विंटल के बीच हैं जबकि महाराष्ट्र में 1318 रुपये से 1344 के बीच। खुले बाजार में कीमतें 2900 से 3100 के बीच में हैं। (BS Hindi)

कोई टिप्पणी नहीं: