कुल पेज दृश्य

08 अक्तूबर 2010

इस्पात की खपत 9.8 प्रतिशत बढ़ी

नई दिल्ली October 07, 2010
चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में देश में इस्पात की खपत 9.8 प्रतिशत बढ़कर 2.98 करोड़ टन पर पहुंच गई है। पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में यह 2.71 करोड़ टन रही थी। इस दौरान घरेलू इस्पात उत्पादन मात्र 4.9 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 3.06 करोड़ टन रहा जो एक साल पहले की समान अवधि में 2.92 करोड़ टन रहा था।इस्पात मंत्रालय के शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, इस अवधि के दौरान इस्पात का निर्यात 4.2 प्रतिशत घटकर 14.7 लाख टन रह गया। सितंबर के दौरान इस्पात की खपत 4.1 फीसदी बढ़कर 47.2 लाख टन पर पहुंच गई। महीने के दौरान इस्पात उत्पादन 10.8 फीसदी की वृद्धि के साथ 53.8 लाख टन रहा। पिछले साल सितंबर में उत्पादन 48.5 लाख टन रहा था। (BS HIndi)

कोई टिप्पणी नहीं: