कुल पेज दृश्य

09 नवंबर 2010

उत्तराखंड में 25 के बाद ही होगा गन्ना मीठा

देहरादून November 07, 2010
पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश में पिछले हफ्ते गन्ने के राज्य समर्थित मूल्य (एसएपी) घोषित किए जाने के बाद अब बारी उत्तराखंड की है। नए पेराई सत्र के लिए उत्तर प्रदेश ने प्रति क्विंटल 205 से 210 रुपये का एसएपी घोषित किया है और अब उत्तराखंड भी इसी महीने एसएपी की घोषणा करेगा।उत्तराखंड के गन्ना सचिव ओम प्रकाश ने बताया, 'हम 25 नवंबर के बाद ही अपने एसएपी की घोषणा करेंगे।' आमतौर पर उत्तराखंड में एसएपी की घोषणा किए जाने के बाद ही उत्तराखंड एसएपी की घोषणा करता है ताकि वह अपने किसानों को बेहतर दाम दे सके। पिछले साल भी जब उत्तर प्रदेश ने अपने किसानों के लिए प्रति क्विंटल 165 रुपये एसएपी की घोषणा की थी तो उत्तराखंड ने प्रति क्विंटल 192-197 रुपये कीमत की घोषणा की थी। हालांकि इस बार उत्तराखंड की योजना पेराई सीजन को आगे खिसकाने की नहीं है। प्रकाश ने कहा, 'पेराई सत्र दिसंबर के पहले हफ्ते में ही शुरू होगा।' राज्य सरकार को साल 2010-11 के लिए गन्ने के रकबे में 17000 हेक्टेयर की बढ़ोतरी होने की उम्मीद है जो कि पिछले साल 17 फीसदी अधिक है। राज्य के गन्ना विभाग ने बताया कि 2009-10 में गन्ने का रकबा 0.93 लाख हेक्टेयर था जो 2010-11 में 1.10 लाख हेक्टेयर होने की उम्मीद है। एक सरकारी अधिकारी ने बताया कि पिछले साल जब किसानों को बोनस समेत प्रति क्विंटल 250 से 270 रुपये का मूल्य मिला था तो वे काफी खुश थे। उन्होंने बताया कि इस साल भी गन्ने के रकबे में बढ़ोतरी होगी।राज्य सरकार इस साल 4.92 करोड़ क्विंटल गन्ने की पैदावार की उम्मीद कर रही है। इस नकदी फसल की खेती राज्य के 4 जिलों- उधमसिंह नगर, नैनीताल, हरिद्वार और देहरादून में की जा रही है। इन जिलों में कुल 14 गन्ना सहकारी समितियां हैं। (BS Hindi)

कोई टिप्पणी नहीं: