कुल पेज दृश्य

25 नवंबर 2010

एफसीआई पूर्वोत्तर में खाद्यान्न आपूर्ति सुविधाएं बढ़ाएगा

अगरतला। भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) ने पूर्वोत्तर के राज्यों में खाद्यान्नों के भंडारण और आबाध आपूर्ति की सेवाओं में वृद्धि के लिए 550 करो़ड रूपये की परियोजना शुरू की है।
एफसीआई के अध्यक्ष और कार्यकारी निदेशक सिराज हुसैन ने त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक सरकार और खाद्य आपूर्ति मंत्री माणिक डे के साथ बैठक के बाद गुरूवार को पत्रकारों से कहा, ""पूर्वोत्तर के सात राज्यों में ब़डे गोदाम बनाने के लिए निगम ने 550 करो़ड रूपये की परियोजना पर काम शुरू कर दिया है।"" हुसैन ने कहा, ""पूर्वोत्तर के सभी राज्यों में रेलवे लाइन के विस्तार के बाद यहां खाद्यान्नों की नियमित आपूर्ति सुनिश्चित हो जाएगी।"" उन्होंने कहा, ""पूर्वोत्तर के राज्यों में मौजूदा गोदामों की पूरी क्षमता का उपयोग करने का प्रयास किया जा रहा है और निगम के वरिष्ठ अधिकारी खाद्यान्नों की आपूर्ति की निगरानी कर रहे हैं।"" पूर्वोत्तर के राज्यों में विभिन्न कारणों से समय-समय पर स़डक संपर्क बाधित होने के कारण खाद्यान्नों की आपूर्ति प्रभावित हो जाती है। त्रिपुरा के खाद्य मंत्री माणिक डे ने कहा, ""पह़ाडी इलाकों में रेलवे लाइन की अनुपलब्धता के कारण खाद्यान्नों और जरूरी वस्तुओं की नियमित आपूर्ति में बाधा पहुंचती है।"" (khas Khbar)

कोई टिप्पणी नहीं: