कुल पेज दृश्य

23 नवंबर 2010

फिर शुरू हो गर्ई एथेनॉल युक्त पेट्रोल की बिक्री

नई दिल्ली November 22, 2010
लगभग एक साल के अंतराल के बाद पेट्रोल में एथेनॉल मिलाने का काम फिर से शुरू हो गया है। बेंगलुरु, मथुरा और गुजरात के कुछ भागों में एथेनॉल मिश्रित पेट्रोल की बिक्री शुरू हो गई है। पेट्रोल में एथेनॉल मिलाने का काम धीरे-धीरे आगे बढ़ाया जाएगा और देश के बाकी हिस्सों में भी जल्द ही एथेनॉल मिश्रित पेट्रोल की बिक्री की जाएगी। हालांकि इसमें एथेनॉल की मात्रा अभी भी काफी सीमित है। इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (आईओसी) के एक वरिष्ठï अधिकारी ने कहा, 'इस कार्यक्रम को स्थायी करने में हमें 2 से 3 सप्ताह का समय लगेगा। इसके बाद इसे देश के दूसरे भागों में भी बढ़ाया जाएगा। अनुमान है कि दिसंबर तक एथेनॉल मिश्रित पेट्रोल की बिक्री दिल्ली और मुंबई से शुरू हो जाएगी।' आईओसी के अलावा भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम ने भी एथेनॉल युक्त ईंधन की बिक्री शुरू की है। पेट्रोल में एथेनॉल मिश्रण की मात्रा फिलहाल केवल 5 फीसदी पर स्थिर है। यह मात्रा पिछले दो सालों से जारी है। उल्लेखनीय है कि पिछले साल अक्टूबर माह से ही पेट्रोल में एथेनॉल मिलाने का काम रोक दिया गया था क्योंकि तब देश में गन्ने का उत्पादन गिरने से एथेनॉल का आपूर्ति पूरी तरह बाधित हो गई थी। एथेनॉल को ग्रीन एनर्जी के दायरे में रखा जाता है और प्रदूषण कम करने के लिए एथेनॉल युक्त ईंधन पर जोर दिया जाता है। इसके अलावा ईंधन में एथेनॉल का प्रयोग बढऩे से कच्चे तेल के आयात पर हमारी निर्भरता कुछ हद तक कम होगी। कुछ तेल कंपनियां खुद ही एथेनॉल उत्पादन करने की योजना बना रही हैं। हिंदुस्तान पेट्रोलियम ने एथेनॉल उत्पादन के लिए वर्ष 2008 में बिहार की दो बीमार चीनी मिलें खरीदी थी। इन मिलों में इस साल दिसंबर तक एथेनॉल उत्पादन शुरू कर देने की योजना है। चीनी उद्योग के अधिकारियों ने बताया कि एथेनॉल निर्माताओं ने तेल कंपनियों को 100 करोड़ लीटर एथेनॉल का ऑफर किया था, लेकिन इसमें से केवल 58 करोड़ लीटर एथेनॉल ही तय मानकों के अनुरूप पाया गया। ऐसे में तेल कंपनियों ने बाकी एथेनॉल लेने से मना कर दिया। सरकार ने एथेनॉल युक्त ईंधन के दाम 27 रुपये प्रति लीटर की मंजूरी दी है। पेट्रोल में करीब 5 फीसदी एथेनॉल मिलाने के लिए इसकी सालाना जरूरत करीब 86 करोड़ लीटर एथेनॉल की दरकार होगी। कंपनियां एथेनॉल के लिए फिर से नया टेंडर जारी कर सकती हैं। (BS Hindi)

कोई टिप्पणी नहीं: