कुल पेज दृश्य

09 नवंबर 2010

इस्मा आज करेगी विचार यूपी के गन्ना मूल्य पर

इंडियन शुगर मिल्स एसोसिएशन (इस्मा) की एक महत्वपूर्ण बैठक सोमवार को होने जा रही है। इस बैठक में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा घोषित किए गए गन्ने के राज्य परामर्श मूल्य (एसएपी) पर विचार किया जा रहा है। इस्मा यूपी द्वारा घोषित एसएपी 200-210 रुपये प्रति क्विंटल को अव्यावहारिक मान रही है।सूत्रों के अनुसार इस्मा सोमवार की बैठक में यूपी सरकार सरकार के खिलाफ अपनी रणनीति पर चर्चा करेगी और आगे के कदम के बारे में फैसला कर सकती है। इसमें एक विकल्प अदालत की शरण में जाना भी शामिल है। इस्मा का तर्क है कि यूपी के गन्ने में शुगर रिकवरी काफी कम है। ऐसे में इतना ज्यादा मूल्य देना संभव नहीं होगा। गन्ना मूल्य पर रस्साकशी के चलते यूपी में मिलें चालू होने में अभी एक-दो सप्ताह का और समय लग सकता है। यूपी के केन कमिश्नर ने पिछले दिनों 15 नवंबर तक मिलें चालू होने की आशा व्यक्त की थी। उधर महाराष्ट्र में भी गन्ना मूल्य को लेकर किसानों और मिलों के बीच रस्साकशी बनी हुई है। इसी वजह से वहां भी पेराई धीमी है। महाराष्ट्र में अक्टूबर में 50 लाख टन गन्ने की पेराई का राज्य सरकार ने लक्ष्य रखा था लेकिन गन्ना मूल्य पर अवरोध के कारण सिर्फ 12 लाख टन गन्ने की पेराई हो पाई है। महाराष्ट्र में मिलें औसतन 125 रुपये प्रति क्विटंल मूल्य पहले चरण में देने को तैयार हैं। बाद में वे कुछ बोनस के तौर पर देने की पेशकश कर रही हैं। जबकि किसान ज्यादा मूल्य मांग रहे हैं। ताजा घटनाक्रम के तहत महाराष्ट्र की चार मिलों ने 200 रुपये प्रति क्विंटल मूल्य देने की पेशकश कर दी है। इनमें तीन मिलें सांगली की हैं। (Business Bhaskar)

कोई टिप्पणी नहीं: