कुल पेज दृश्य

04 नवंबर 2010

घरेलू एक्सचेंजों में बेस मेटल के भाव गिरने के आसार

मुंबई November 03, 2010
अंतरराष्ट्रीय रुझानों को देखते हुए भारतीय कमोडिटी एक्सचेंजों में अगले हफ्ते बेस मेटल (आधारभूत धातुओं) के भाव 5-6 फीसदी गिर सकते हैं। तांबा, निकल, एल्युमीनियम और लेड के भाव पर अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों का खासा असर होता है। आशंका जताई जा रही है कि 3 नवंबर को फेडरल रिजर्व (अमेरिकी केंद्रीय बैंक) की ओर से मात्रात्मक उपायों की घोषणा की जाएगी। इसके चलते वैश्विक स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट आ सकती है। ये मात्रात्मक उपाय केंद्रीय बैंक की मौद्रिक नीति का हिस्सा हैं। फेडरल रिजर्व की ओर से इन मौद्रिक उपायों की घोषणा वर्ष 2008 में आई आर्थिक मंदी के बाद से लगातार की जा रही है। वैश्विक बाजारों की तुलना में भारतीय वायदा बाजार पर नजर रखने वाली एक अंतरराष्ट्रीय ब्रोकिंग फर्म के विश्लेषक ने कहा, 'सितंबर 2010 के बाद से धातुओं की कीमतों में लगातार गिरावट का रुझान दिखाई दे रहा है, लेकिन चारों धातुओं में ओपन इंट्रेस्ट भी बढ़ता नजर आ रहा है।' बाजार एफओएमसी से बड़े स्तर पर पूंजी लगाए जाने की उम्मीद कर रहा था। उम्मीद के विपरीत बाजार की धारणा बदल गई और ऐसा माना जा रहा है कि मौद्रिक उपाय प्रभावी नहीं होंगे। इसके चलते पिछले एक सप्ताह के दौरान सभी धातुओं में ओपन इंट्रेस्ट घटा है और कारोबारी अपनी पोजिशन कम कर रहे हैं।एक विश्लेषक ने विस्तार से बताया, 'अगले सप्ताह तक तमाम वायदा भाव 5 से 6 फीसदी गिरने का अनुमान है, वहीं तंबा की कीमतें 361 से 365 रुपये के बीच रह सकती हैं, क्योंकि इसका सबसे अधिक उत्पादन करने वाले देश कई तरह की मुश्किलों का सामना कर रहे हैं। चिली की सबसे अधिक तांबा का उत्पादन करने वाली खान के मजदूर हड़ताल पर हैं। अगले सप्ताह चिली की कोलाहासी खान जहां चिली के कुल 8 फीसदी तांबा का उत्पादन होता है, के हालात से निपटने के लिए सरकार दखल दे सकती है। यदि ऐसा नहीं होता है तो मजदूरों की हड़ताल जारी रहेगी और तांबे की कीमतों पर दबाव बना रहेगा।'उधर, लेड का भाव सितंबर के मध्य से 98.75 रुपये प्रति किलो से बढ़कर 114 रुपये तक पहुंच गईं। पिछले सप्ताह लेड का भाव 108 रुपये प्रति किलो तक गिर जाने से उसमें ओपन इंट्रेस्ट भी 6,231 से घटकर 4,387 कॉन्ट्रैक्ट रह गया था। एल्युमीनियम के भाव भी 106.10 रुपये से घटकर 102 रुपये रह गया और ओपन इंट्रेस्ट 6,133 से घटकर 3,022 रह गया। इसी प्रकार निकल की कीमतें 1089 रुपये प्रति किलोग्राम से घटकर 1010.30 रुपये प्रति किलोग्राम रह गईं। इसका ओपन इंट्रेस्ट 24988 से गिरकर 21255 रह गया।लेकिन बहुमूल्य धातुओं के भाव में तेजी जारी है। सोना पिछले एक महीने के दौरान 19,328 रुपये प्रति 10 ग्राम से चढ़कर 19,807 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर चला गया। पिछले एक सप्ताह में इसका ओपन इंट्रेस्ट 30,164 से घटकर 26,614 रह गया। दूसरी ओर चांदी का ओपन इंट्रेस्ट 26,421 से चढ़कर 40,009 के स्तर पर जा पहुंचा। इसका भाव भी 31,234 रुपये से चढ़कर 37,105 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया। (BS Hindi)

कोई टिप्पणी नहीं: