कुल पेज दृश्य

24 नवंबर 2010

गेहूं, दलहन, तिलहन की बुवाई पिछड़ी

सितंबर महीने में अच्छी बारिश होने के बावजूद रबी में गेहूं की बुवाई 30.87 फीसदी कम हुई है। कृषि मंत्रालय द्वारा जारी बुवाई आंकड़ों के अनुसार अभी तक देश में गेहूं की बुवाई 70.75 लाख हैक्टेयर में ही हुई है जबकि पिछले साल की समान अवधि में 101.62 लाख हैक्टेयर में हो चुकी थी। सामान्यत: रबी सीजन में गेहूं की बुवाई 281.84 लाख हैक्टेयर में होती है। गेहूं के अलावा दलहन, तिलहन और मोटे अनाजों की भी बुवाई शुरूआती चरण में पिछड़ रही है। चालू रबी सीजन में दलहन की बुवाई अभी तक 76.25 लाख हैक्टेयर में ही हो पाई है जबकि पिछले साल की समान अवधि में इसकी बुवाई 82.85 लाख हैक्टेयर में हो चुकी थी। इसी तरह से मोटे अनाजों ज्वार, बाजरा और मक्का की बुवाई चालू रबी में अभी तक 39.01 लाख हैक्टेयर में ही हुई है जबकि पिछले साल इस समय तक 46.46 लाख हैक्टेयर में बुवाई हो चुकी थी। चालू रबी सीजन में तिलहनों की बुवाई अभी तक 58.53 लाख हैक्टेयर में ही हो पाई है जबकि पिछले साल की समान अवधि में इनकी बुवाई 67.53 लाख हैक्टेयर में हो चुकी थी। रबी तिलहनों की प्रमुख फसल सरसों की बुवाई चालू सीजन में अभी तक 49.66 लाख हैक्टेयर में ही हुई है जबकि पिछले साल इस समय तक 54.57 लाख हैक्टेयर में सरसों की बुवाई हो चुकी थी। रबी धान की रोपाई चालू सीजन में अभी तक 48 हजार हैक्टेयर में ही हुई है जबकि पिछले साल की समान अवधि में 85 हजार हैक्टेयर में हो चुकी थी। सामान्यत: रबी में धान की रोपाई 42.52 लाख हैक्टेयर में होती है। (Business Bhaskar...R S Rana)

कोई टिप्पणी नहीं: