कुल पेज दृश्य

10 जनवरी 2011

सोना वायदा में उतार-चढ़ाव के संकेत

मुंबई January 09, 2011
न्यू यॉर्क में सोना वायदा में पिछले छह माह की सबसे बड़ी गिरावट दर्ज की गई है। सोना वायदा इस आशंका में टूटा है कि अमेरिकी अर्थव्यवस्था में सुधार से सुरक्षित निवेश की बाबत इस धातु की मांग में कमी आएगी। न्यू यॉर्क के कॉमेक्स में फरवरी में डिलिवरी वाला सोना वायदा 52.5 डॉलर (3.75 फीसदी) गिरकर 1368.90 डॉलर प्रति आउंस पर बंद हुआ।सोना वायदा में काफी उतारचढ़ाव देखा गया है और पिछले सोमवार को यह 1424 डॉलर प्रति आउंस की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया था, लेकिन अमेरिकी अर्थव्यवस्था में सुधार की संभावनाओं के चलते हफ्ते का निचला स्तर 1352.70 डॉलर रहा। बाद में हालांकि सोना इस खबर के बाद 1368.90 डॉलर पर बंद हुआ कि अमेरिका में दिसंबर में नौकरियों में अर्थशास्त्रियों के अनुमान से ज्यादा इजाफा हुआ है। साल 2010 में सोने में 30 फीसदी की बढ़त आई है और पिछले महीने इस वजह से यह रिकॉर्ड पर पहुंच गया था कि वैश्विक आर्थिक मंदी में अभी पूरा सुधार नहीं हो पाएगा।अगले हफ्ते बहुमूल्य धातु की तेजी सीमित दायरे में रहने की उम्मीद है और टीपीओ आधारित लक्ष्य 1397 डॉलर रहने की संभावना है। इसे 1350 डॉलर मजबूत समर्थन है। 21 दिनों का मूविंग औसत संकेत देता है कि इसमें 1390 डॉलर तक ऊपर जाने की संभावना है और समर्थन का स्तर 1350 डॉलर पर है। कारोबारियों ने इस उम्मीद में 1400 डॉलर पर कॉल ऑप्शन बेचा कि इस स्तर के ऊपर मजबूत प्रतिरोध है।शिकागो में लासैले फ्यूचर ग्रुप में मेटल ट्रेडर मैथ्यू जीमन ने कहा - चूंकि अर्थव्यवस्था में सुधार जारी है, लिहाजा सोने पर गिरावट का दबाव बढ़ेगा। अमेरिकी कमोडिटी फ्यूचर ट्रेडिंग कमिशन के आंकड़ों के मुताबिक, 4 जनवरी को समाप्त हफ्ते में हेज फंड मैनेजरों व अन्य सटोरियों ने न्यू यॉर्क गोल्ड फ्यूचर में लॉन्ग पोजिशन में कमी की है। एक हफ्ते पहले के मुकाबले सकल लॉन्ग पोजिशन में 13470 कॉन्ट्रैक्ट यानी 6 फीसदी की कमी आई है। कंपनी की वेबसाइट के मुताबिक बुलियन के मामले में सबसे बड़े एक्सचेंज ट्रेडेड फंड एसपीडीआर गोल्ड ट्रस्ट में 7 जनवरी को सोना 9.56 टन घटकर 1271.16 टन रह गया है। आईशेयर्स कॉमेक्स गोल्ड ट्रस्ट में सोना पिछले हफ्ते के मुकाबले 2723 आउंस घट गया है, जो बताता है कि मुनाफावसूली हुई है। (BS Hindi)

कोई टिप्पणी नहीं: