कुल पेज दृश्य

10 जनवरी 2011

ऊंचे प्रीमियम पर सोने की बुकिंग करा रहे हैं आभूषण निर्माता

मुंबई January 09, 2011
भारतीय आयातक यूरोप से सोने की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए 20-30 सेंट प्रति पाउंड के हिसाब से अतिरिक्त प्रीमियम का भुगतान कर रहे हैं। आगामी शादी ब्याह व त्योहारी सीजन में आभूषणों के ठीक-ठाक प्रवाह की बाबत तैयारी के लिए वे ऐसा कर रहे हैं। यह प्रीमियम ब्रिटेन व स्विट्जरलैंड समेत विभिन्न यूरोपीय देशों से आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए सामान्य तौर पर 80 सेंट से एक डॉलर तक दिए जाने वाले प्रीमियम के ऊपर है। यानी इतना प्रीमियम वे सामान्य स्थिति में चुकाते हैं जबकि मौजूदा समय में वे 20-30 सेंट अतिरिक्त प्रीमियम दे रहे हैं।आश्चर्यजनक रूप से भारतीय उपभोक्ताओं में सोने के प्रति बढ़ते लगाव ने दुबई के निर्यातकों को यूरोपीय बाजार के हिसाब से कीमत बढ़ाने का मौका मुहैया करा दिया है। सामान्य तौर पर यूरोप के मुकाबले मामूली छूट पर दुबई से सोने का आयात किया जाता है। लेकिन मौजूदा समय में मांग यूरोप से दुबई शिफ्ट कर गया है। इसके परिणामस्वरूप दुबई में सोने की कीमतें असामान्य रूप से यूरोप के स्तर पर पहुंच गई हैं।मुंबई के विशेषज्ञ बी. एन. वैद्य ऐंड एसोसिएट्स के भार्गव वैद्य ने कहा - छुट्टियों की वजह से जब यूरोपीय बाजार लंबे समय तक बंद रहेगा और हम अतिरिक्त मात्रा की मांग अचानक करेंगे तो प्रीमियम ऊपर चला जाएगा। हर जिंस के साथ ऐसा होता है, लिहाजा इसमें कुछ भी असामान्य नहीं है।आगामी सीजन के लिए आभूषण तैयार करने की खातिर आभूषण निर्माता सोने की आपूर्ति सुनिश्चित कर रहे हैं, जो 14 जनवरी के बाद शुरू होने वाला है। 14 जनवरी को दक्षिण भारत में पोंगल के तौर पर मनाया जाता है जबकि उत्तर भारत में यह मकर संक्रांति के तौर पर। इसके साथ ही पूरे भारत में सोने के आभूषण की खरीदारी शुरू हो जाती है। जनवरी के आखिरी हफ्ते से भारत में शादी-विवाह का सीजन भी शुरू हो जाता है, इसके लिए आभूषण निर्माता दो-ढाई महीने पहले से ही तैयारी शुरू कर देते हैं। एक पखवाड़े पहले ही सामान्यत: आभूषण शोरूम में सजा दिए जाते हैं ताकि उपभोक्ता अपनी पसंद के हिसाब से चयन कर सके।रिद्धि-सिद्ध बुलियन के निदेशक पृथ्वीराज कोठारी ने कहा कि मौजूदा समय में भारत में सोने की मांग सामान्य स्थिति में है, लेकिन हर गिरावट में बिक्री बढ़ रही है। चूंकि शुक्रवार को कीमतों में गिरावट आई है, लिहाजा मांग में तेजी से बढ़ोतरी देखी गई। अगर कीमतों में और संशोधन होता है तो खरीदार इस अनुमान के आधार पर खरीदारी से परहेज करेंगे कि आगामी दिनों में और गिरावट आ सकती है।शुक्रवार को सोना 145 रुपये गिरकर 20150 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया जबकि चांदी 745 रुपये टूटकर 45175 रुपये प्रति किलोग्राम रही। हालांकि शनिवार को सोने की कीमतों में थोड़ा सुधार आया और सोना 130 रुपये की बढ़ोतरी के साथ 20280 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। इसी तरह चांदी में 225 रुपये की तेजी देखी गई और यह 45400 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई।एमसीएक्स में हालांकि फरवरी में डिलिवरी वाला सोना 20375 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा जबकि अहमदाबाद के हाजिर बाजार में सोना 20375 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बिका। कॉमेक्स में फरवरी में डिलिवरी वाला सोना वायदा 2.80 डॉलर गिरकर 1368.90 डॉलर प्रति आउंस पर रहा। भारत में आभूषण व निवेश मांग के चलते सोने की खपत इस साल 750 टन के पार चले जाने की उम्मीद है। विशेषज्ञों का कहना है कि इस साल सोने में 18 से 20 फीसदी का रिटर्न मिलने की उम्मीद है और कुल मिलाकर अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना का बाजार गुलजार रहेगा। (BS Hindi)

कोई टिप्पणी नहीं: