कुल पेज दृश्य

18 मार्च 2011

प्याज उत्पादन 80 लाख टन होने का अनुमान

नई दिल्ली 03 18, 2011
महाराष्ट्र, गुजरात एवं प्याज के अन्य राज्यों के किसानों ने रबी फसल की प्याज की खुदाई शुरू कर दी है और इस बार बेहतर फसल होने उत्पादन 80 लाख टन तक पहुंचने का अनुमान है।
नासिक के नैशनल हार्टीकल्चर रिसर्च एवं डेवलपमेंट फाउंडेशन (एनएचआरडीएफ) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि प्याज की नई फसल बहुत अच्छी है और प्रमुख उत्पादक राज्यों में इसकी खुदाई शुरू हो गई है। रबी की प्याज खुदाई मार्च के मध्य तक चलती है। अधिकारी ने कहा फरवरी में हुई बारिश के कारण बीच में कुछ चिंता हुई थी लेकिन इससे प्याज की फसल ज्यादा प्रभाव नहीं पड़ा।
अधिकारी ने कहा कि इस बार रबी में अस्सी लाख टन प्याज पैदा होने की उम्मीद है, जो पिछले साल से 10 फीसद अधिक होगी। इससे पिछले साल 73 लाख टन प्याज की पैदावार हुई थी। देश में प्याज के कुल प्याज उत्पादन में 60 फीसदी रबी की प्याज होती है। भारत में साल में प्याज की तीन फसलें ली जाती है। (BS Hindi)

कोई टिप्पणी नहीं: