कुल पेज दृश्य

24 अगस्त 2011

सोना-चांदी सौदे बढ़ने से जिंस एक्सचेंजों का कारोबार 57.50 फीसद बढ़ा


नई दिल्ली, सोना चांदी में कारोबारी रुझान बढ़ने से चालू वित्तवर्ष में अप्रैल-जुलाई के दौरान देश के 23 जिंस एक्सचेंजों में कुल वायदा कारोबार बढ़कर 53,11,356 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो पिछले साल की इसी अवधि की तुलना में 57.50 प्रतिशत अधिक रहा है। वायदा बाजार आयोग ःएफएमसीः ने बताया कि सर्राफा और कृषि उत्पादों के वायदा कारोबार में तेजी के कारण यह बढ़ोतरी हुयी है। इससे पिछले वित्तवर्ष इसी अवधि में जिंस एक्सचेंजों के जरिये 33,72,249 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ था।
वायदा बाजार आयोग के आंकड़ों के अनुसार जुलाई माह में सोना, चांदी, गुड़, बीज, चना और सोयाखली में अधिक कारोबार किया गया। आलोच्य माह जुलाई तक वायदा बाजार में सोने के लिए होने वाला कारोबार पिछले साल इसी अवधि की तुलना दोगुना से ज्यादा होकर 30,57,508 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो पिछले साल की समान अवधि में 15,19,559 करोड़ रुपये पर था।
अप्रैल से जुलाई 2011 के दौरान जिंस एक्सचेंजें में कृषि उत्पादों के लिए होने वाला कारोबार 56.43 फीसद बढ़कर 5,89,893 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो पिछले साल इसी अवधि में 3,77,099 करोड़ रुपये पर था। इस दौरान उढर्जा संबंधी वस्तुओं के कारोबार में 31.32 फीसद की तेजी दर्ज की गयी, और यह 8,25,432 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले साल की समान अवधि में 6,28,568 करोड़ रुपये था।
इसी प्रकार धातु खंड में आलोच्य अवधि के दौरान तांबा वायदा कारोबार में मामूली गिरावट दर्ज की गयी और यह 8,38,520 करोड़ रुपये रह गया, जो पिछले साल की इसी अवधि में 8,47,009 करोड़ रुपये था।
प्रमुख जिंस एक्सचेंज मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज ःएमसीएक्सः में जुलाई माह में कुल 12,45,256 करोड़ रुपये का कारोबार किया गया, जबकि इसी माह में एनसीडीईएक्स के जरिये कुल।,92,791 करोड़ रुपये, आईसीईएक्स के जरिये 15,998 करोड़ रुपये, एसीई डेरिवेटिव्स एंड कमोडिटी एक्सचेंज में 13,089 करोड़ रुपये और एनएमसीई के जरिये कुल 10,288 करोड़ रुपये के वायदा कारोबार किया गया। उल्लेखनीय है कि इस समय देश में पांच राष्ट्रीय और 18 क्षेत्रीय स्तर के जिंस एक्सचेंज परिचालन में हैं। पिछले वित्तवर्ष 2010-11 के दौरान इन सभी जिंस एक्सचेंजों के जरिये कुल 119.48 लाख करोड़ रुपये का कारोबार किया गया था। (भाषा)।

कोई टिप्पणी नहीं: