कुल पेज दृश्य

24 अगस्त 2011

कमोडिटी एक्सचेंज कारोबार 58% बढ़ा


चालू वित्त वर्ष में 15 जुलाई तक देश के सभी कमोडिटी एक्सचेंजों का कारोबार पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले करीब 58% बढ़ गया। अप्रैल से 15 जुलाई तक एक्सचेंजों में कुल 45,34,234 करोड़ रुपये का कारोबार किया गया। फॉरवर्ड मार्केट कमीशन (एफएमस) ने कहा है कि सोना व चांदी के अलावा एग्री कमोडिटी में कारोबार बढऩे के कारण एक्सचेंजों में कुल कारोबार तेजी से बढ़ा है।
एफएमसी के वक्तव्य के अनुसार पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में एक्सचेंजों का कुल कारोबार 28,71,202 करोड़ रुपये रहा था। सोना, चांदी, सोया तेल, ग्वार सीड, क्रूड ऑयल और अन्य बेसमेटल्स के वायदा कारोबार में खासी तेजी दर्ज की गई। एफएमसी के आंकड़ों के मुताबिक आलोच्य अवधि में बुलियन का वायदा कारोबार बढ़कर लगभग दोगुना हो गया। इस दौरान 26,02,476 करोड़ रुपये का कारोबार किया गया।
पिछले साल इस अवधि में 13,17,449 करोड़ रुपये का कारोबार किया गया था। एग्री कमोडिटीज का कारोबार अप्रैल से 15 जुलाई के बीच 58.20 फीसदी बढ़कर 4,75,555 करोड़ रुपये हो गया। पिछले साल इस अवधि में 300,603 करोड़ रुपये का कारोबार किया गया था।
एनर्जी वर्ग में कारोबार 36 बढ़कर 7,09,622 करोड़ रुपये हो गया जबकि पिछले साल इस दौरान 5,22,190 करोड़ रुपये का कारोबार किया गया था। कॉपर व अन्य मेटल्स में कारोबार दो फीसदी बढ़कर 7,46,581 करोड़ रुपये हो गया। पिछले साल इस अवधि में 7,30,949 करोड़ रुपये का कारोबार किया गया था। जुलाई में 1 से 15 के बीच देश के एक्सचेंजों में एमसीएक्स में सबसे ज्यादा कारोबार हुआ। इसमें 6,10,437 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ। इस दौरान एनसीडीईएक्स में 82,043 करोड़, आईसीईएक्स में 8,297 करोड़, एसीई डेरिवेटिव्स एंड कमोडिटी एक्सचेंज में 6,440 करोड़ और एनएमसीई में 4,665 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ। इस समय देश में पांच राष्ट्रीय एक्सचेंज और 18 क्षेत्रीय एक्सचेंज काम कर रहे हैं। (Business Bhaskar)

कोई टिप्पणी नहीं: