कुल पेज दृश्य

22 अगस्त 2011

टायरों का उत्पादन और निर्यात बढ़ा


कोच्चि August 18, 2011
वाहनों, विशेष रूप से कारों की बिक्री में हालिया गिरावट के बावजूद टायरों के उत्पादन और निर्यात में चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में शानदार बढ़ोतरी दर्ज की गई है। संदर्भित अवधि में पिछले वर्ष की समान अवधि की तुलना में सभी श्रेणियों के टायरों के उत्पादन में 15 फीसदी और निर्यात में 30 फीसदी वृद्धि दर्ज की गई है। वित्त वर्ष 2010-11 के दौरान उत्पादन और निर्यात, प्रत्येक की वृद्धि दर 22 फीसदी रही थी। ऑटोमोटिव टायर मैन्यूफैक्चरर्स एसोसिएशन के ताजा आंकड़ों के अनुसार, जीप श्रेणी को छोड़कर अन्य सभी श्रेणियों के टायर उत्पादन में बढ़ोतरी रही है। इस दौरान जीप, टै्रक्टर (पिछले टायर) और ट्रेलर सेगमेंट के टायरों के निर्यात में गिरावट रही है। चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में टायरों का उत्पादन 15 फीसदी बढ़कर 106 लाख इकाई रहा है, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 92 लाख रहा था। सबसे ज्यादा उत्पादन वृद्धि (32 फीसदी) तिपहिया वाहनों की श्रेणी में दर्ज की गई है। संदर्भित अवधि में इस सेगमेंट के टायरों का उत्पादन 6.8 लाख रहा है, जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 5.2 लाख इकाई रहा था। दूसरी सबसे ज्यादा उत्पादन वृद्धि दोपहिया और मोपेड श्रेणी में रही, इस श्रेणी की वृद्धि दर 26 फीसदी रही है। इस श्रेणी का उत्पादन 11 लाख इकाई रहा, जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 8.9 लाख रहा था। वित्त वर्ष 2010-11 की पहली तिमाही में यात्री कार श्रेणी के टायरों का उत्पादन 20 लाख इकाई रहा था, जो बढ़कर चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 22 लाख हो गया है। (BS Hindi)

कोई टिप्पणी नहीं: