कुल पेज दृश्य

03 सितंबर 2011

चांदी हुई महंगी तो घट गया लक्ष्मी-गणेश का वजन

आर.एस. राणा नई दिल्ली
महंगाई की मार गणेश और लक्ष्मी की मूर्तियों पर भी दिखने लगी है। इस दिवाली पर ग्राहकों को कम वजन की गणेश-लक्ष्मी की मूर्तियों वाले सिक्के, नोट और बर्तन ज्यादा मिलेंगे। चांदी की कीमतों में पिछले एक साल में 108 फीसदी की तेजी आ चुकी है। इससे त्यौहारी सीजन में होने वाली कुल बिक्री पर मात्रात्मक रूप से असर पडऩे की आशंका है।जालान एंड कंपनी के मैनेजर केवल चंद ने बताया कि पिछले एक साल में चांदी की कीमत दोगुनी हो गई है। इसका असर त्यौहारी सीजन में मिल रहे ऑर्डरों पर भी पड़ रहा है। नवरात्रों और दिवाली के लिए ज्वैलर्स के 70 से 75 फीसदी ऑर्डर कम वजन के आ रहे हैं। पांच, दस, पंद्रह और बीस ग्राम के सिक्कों की ज्यादा मांग है। इसी तरह पांच, दस और पंद्रह ग्राम के नोटों की मांग ज्यादा है। मेटा ज्वैल क्राफ्ट्स के मैनेजिंग डायरेक्टर एम के शर्मा ने बताया कि चांदी की ऊंची कीमत के कारण ज्वैलर्स कम वजन के गिफ्ट आइटम ज्यादा बनवा रहे हैं। गणेश-लक्ष्मी की 125 ग्राम, 150 ग्राम और 200 ग्राम की मूर्तियों की मांग ज्यादा है। पिछले साल 200 से 500 ग्राम की मूर्तियों की मांग ज्यादा थी। उन्होंने बताया कि पिछले साल के मुकाबले कुल बिक्री रुपये के हिसाब से तो 15 से 20 फीसदी बढऩे की संभावना है लेकिन मात्रा के हिसाब से इसमें कमी आयेगी।पर्ल (इंडिया) इंटरनेशनल के मैनेजिंग डायरेक्टर रवि शंकर पारिख ने बताया कि पिछले साल इन दिनों रोजाना 10 से 15 किलो चांदी का कारोबार हो रहा था। लेकिन दाम बढऩे से इस साल यह घटकर दो से चार किलो रह गया है। दिवाली पर चांदी के सिक्के, नोट, गणेश-लक्ष्मी की मूर्तियों की मांग तो अच्छी रहेगी लेकिन डिनर सैट, डिब्बे और गिफ्ट आइटम की मांग में कमी आने की आशंका है।पटेल एंड कंपनी के मैनेजर विशाल पटेल ने बताया कि महंगाई के कारण गणेश और लक्ष्मी की मूर्तियां मोम और क्रिस्टल में बनाकर उन पर चांदी का घोल चढ़ा रहे हैं। इसमें चांदी की मात्रा कम होने के कारण ग्राहक को सस्ते दाम पर मिल जाएगी। दिवाली पर चांदी और सोने की खरीद को शुभ माना जाता है इसीलिए ग्राहक खरीद तो करेंगे लेकिन कीमतें दोगुनी होने से कम वजन के सिक्के, नोट, बर्तन आदि खरीदेंगे। इसलिए ज्वैलर्स कम वजन के ज्यादा आर्डर दे रहे हैं। उन्होंने बताया कि दस ग्राम के चांदी के सिक्के की कीमत 700 रुपये है जबकि पिछले साल इसका दाम 350 रुपये था। चांदी का भाव बढ़कर 64,500 रुपये प्रति किलो हो गया है। १ सितंबर 2010 को 30,950 रुपये था। (Business Bhaskar....R S Rana)

कोई टिप्पणी नहीं: