कुल पेज दृश्य

03 नवंबर 2011

कमजोर वैश्विक संकेतों से तांबा में गिरावट

नई दिल्ली November 03, 2011




यूरो क्षेत्र के ऋण संकट संबंधी चिंताओं के जारी रहने के मद्देनजर विदेशों में कमजोरी के रुख और कल के लाभ के बाद सटोरियों की मुनाफावसूली से आज तांबा की कीमत 0.81 फीसदी तक की गिरावट के साथ 390.25 रुपये प्रति किग्रा रह गई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में तांबा के फरवरी डिलिवरी वाले अनुबंध की कीमत 3.25 रुपये की गिरावट के साथ 390.25 रुपये प्रति किग्रा रह गई। इसी प्रकार से तांबा के नवंबर डिलिवरी वाले अनुबंध की कीमत तीन रुपये की गिरावट के साथ 385.65 रुपये प्रति किग्रा रह गई। कल के कारोबार में यह 0.90 फीसदी की तेजी के साथ 388.65 रुपये प्रति किग्रा पर बंद हुआ था। इस बीच लंदन मेटल एक्सचेंज में तांबा के तीन माह वाले अनुबंध की कीमत 1.3 फीसदी की गिरावट के साथ 7,785 डॉलर प्रति टन रह गए। बाजार विश्लेषकों ने कहा कि यूरो क्षेत्र के ऋण संकट की स्थिति के कारण आर्थिक विकास की गति धीमी पडऩे की गहराती चिंताओं के कारण यहां वायदा कारोबार में तांबा कीमतों पर दबाव बढ़ गया। (BS Hindi)

कोई टिप्पणी नहीं: