कुल पेज दृश्य

05 नवंबर 2011

वैश्विक कॉफी निर्यात में इजाफा

नई दिल्ली November 04, 2011
अंतरराष्ट्रीय कॉफी संगठन (आईसीओ) ने कहा है कि 2010-11 के कॉफी वर्ष में विश्व कॉफी निर्यात नौ फीसदी बढ़कर रिकॉर्ड 10.31 करोड़ बैग हो गया लेकिन सितंबर के महीने में इसकी खेप लगभग 15 फीसदी घटकर 70.4 लाख बैग रह गई। आईसीओ के आंकड़ों के अनुसार कॉफी का वैश्विक स्तर पर निर्यात 2009-10 के कॉफी वर्ष (अक्तूबर से सितंबर) में 9.43 करोड़ बैग था। कॉफी का प्रत्येक बैग 60 किग्रा का होता है। आईसीओ ने कहा, 'कॉफी वर्ष 2010-11 में कॉफी का निर्यात 9.4 फीसदी बढ़कर 10.31 करोड़ बैग हो गया जो एक रिकार्ड है। 2009-10 के कॉफी वर्ष में यह निर्यात 9.43 करोड़ बैगों का था। इसमें कहा गया है कि हालांकि सितंबर 2011 के महीने में कॉफी का निर्यात 14.6 फीसदी घटकर 70.4 लाख बैग रह गया जो सितंबर 2010 में 82.4 लाख बैग था। (BS Hindi)

कोई टिप्पणी नहीं: